Blog

सीहोर : 22 लाख रुपये मूल्य के गुमे हुए 150 मोबाइल स्मार्ट फोन पुलिस ने खोजबीन कर वास्तविक मालिकों को वापस सौंपे

सफलता साइबर ब्रांच की

सीहोर : 22 लाख रुपये मूल्य के गुमे हुए 150 मोबाइल स्मार्ट फोन पुलिस ने खोजबीन कर वास्तविक मालिकों को वापस सौंपे

सीहोर, 17 अप्रैल 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

                                  सीहोर : सत्यमेव जयते….

सायबर सेल सीहोर पुलिस ने गुम हुए 150 स्मॉर्ट मोबाईल को तकनीकी सहायता से खोजकर, मोबाइल के वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किया गया।
गुरुवार 17 अप्रैल 2025 को दीपक कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक सीहोर ने सभी गुम मोबाईलों को उनके वास्तविक धारकों को सुपुर्द किया।
जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत रहने वाले नागरिकों के मोबाईल किसी न किसी कारण से कहीं गुम हो गये या गिर गये है । पुलिस को इस तरह की नियमित तौर पर सूचना या शिकायतें प्राप्त होती हैं । ऐसे पीड़ित मोबाइल धारकों द्वारा सीहोर पुलिस को मोबाइल खोजने के लिए आवेदन पत्र दिये गए थे।

पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशानुसार सायबर सेल द्वारा उक्त गुम मोबाईलों को खोजने का विशेष अभियान चलाया गया ।
इसी क्रम में सायबर सेल एवं मैदानी क्षेत्र की इकाईयों द्वारा लगभग 6 माह के प्रयासों के बाद गुम मोबाईलों को तकनीकी सहायता से सर्च किया गया जिसमें से कुल 150 गुम मोबाईल की खोजबीन कर प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हुई की, जिनकी अनुमानित कीमत 22 लाख रूपए है।

कार्यालय एसपी सीहोर की सभागृह में 102 गुम मोबाईल को वास्तविक मोबाईल धारकों को विधिवत सुपुर्द किया गया।
अन्य 48 मोबाइल का वितरण पूर्व में भी वास्तविक मोबाईल धारको को विधिवत सुपुर्द किया जा चुका है।
इस अवसर पर स्टूडेन्ट से लेकर बुर्जुग सभी वर्ग के व्यक्ति थे, जब सभी को मोबाइल सुपुर्द किये गये, तो उनके द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुये सायबर सेल जिला पुलिस सीहोर का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
भविष्य में भी लगातार सायबर सेल व मैदानी क्षेत्र की इकाईयों द्वारा काम करते हुए अधिक से अधिक संख्या में खोये हुए मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद करने का प्रयास किया जायेगा ।
साथ ही एएसपी सीहोर द्वारा उपस्थित सभी मोबाइल धारकों को सायबर अपराध के संबंध में सायबर फ्रॉड से सर्तक रहने, सोशल मीडिया का उपयोग सावधानीपूर्वक करने, प्राइवेसी सिक्यूरिटी सही रखने, डिजिटल अरेस्ट के विषय में जागरूक किया गया। कोई गोपनीय सूचना,फोटो ग्राफ, वीडियोग्राफ आदि किसी अनजान व्यक्ति को शेयर न करने, और कुछ होने पर जिले की सायबर सेल शाखा के मोबाइल नम्बर 7049128208 या 1930 पर सम्पर्क करने की जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर एएसपी सीहोर श्रीमति सुनीता रावत एवं सायबर सेल की टीम उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button