सीहोर

सड़कें विकास का मुख्य आधार होती हैं – केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान

मप्र के सलकनपुर में आयोजित हुए कार्यक्रम...

सड़कें विकास का मुख्य आधार होती हैं – केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान

सीहोर, 21 दिसंबर, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी के सलकनपुर में आयोजित कार्यक्रम में पीएचई विभाग तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के 73 करोड़ 01 लाख रूपये से अधिक के सड़क, पुलिया सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इन कार्यों में पीडब्ल्यूडी विभाग के 70 करोड़ 01 लाख 17 हजार रूपये लागत के 11 विकास कार्य शामिल हैं और पीएचई विभाग के 02 करोड़ 99 लाख 89 हजार रूपये लागत का एक विकास कार्य शामिल हैं।

इस अवसर उन्होंने कहा कि आज यहां 73 करोड़ रूपये से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया है, जिनमें से अधिकतर सड़क निर्माण कार्य हैं, सड़कें विकास का मुख्य आधार होती है। इन सड़कों के बन जाने से क्षेत्र निश्चित ही तेज गति से विकसित होगा।
उन्होंने कहा कि हाल ही में मनरेगा योजना में बदलाव करते हुए ‘विकसित भारत जी राम जी योजना’ बनाई गई है, इसमें एक साल में 100 दिनों की जगह पर 125 दिन का रोजगार देने की गारंटी दी गई है। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इस योजना के तहत गांवों में विकास के कार्य हों। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए 01 लाख 51 हजार 282 करोड़ रूपये का बजट प्रस्तावित है। इसके साथ ही इसमें एक और विशेष प्रावधान किया गया है, प्रशासनिक व्यय 6% से बढ़ाकर 9% कर दिया गया है, ताकि रोजगार भी अधिक मिले और ग्रामों में विकास के कार्य भी अधिक हों। उन्होंने कहा कि यदि गांव विकसित होंगे तो प्रधानमंत्री श्री मोदी का विकसित भारत का सपना भी पूर्ण होगा। इस योजना में यह प्रावधान किया गया है कि गांव के विकास के लिए गांव के लोग रणनीति बनाएं और उसे धरातल पर क्रियान्वित करने का कार्य करें। इसके साथ ही काम की आवश्यकतानुसार पंचायतों की ग्रेडिंग भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रपति द्वारा इस विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए गए हैं और 06 महीने के भीतर यह नई योजना लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना चलाई जा रही है।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button