भैरुंदा/रेहटी : दुष्कर्म का फरार आरोपी रामविलास ककोडिया गिरफ्तार, ₹2000/ का घोषित था इनाम
क्राइम रिपोर्ट

- दुष्कर्म का फरार आरोपी रामविलास ककोडिया गिरफ्तार, ₹2000/ का घोषित था इनाम
भैरुंदा/रेहटी, 30 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
पूर्वकाल के दौरान सीहोर जिले के थाना रेहटी में एक फरियादिया ने दुष्कर्म के मामले को लेकर नामज़द रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसी प्रकरण के सिलसिले में रेहटी पुलिस को आरोपी रामविलास निवासी चकल्दी की तलाश थी। फरार आरोपी घटना दिनांक से ही इधर-उधर भागता फिर रहा था।
उसकी गिरफ्तारी के लिए सीहोर एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने ₹2000/ के इनाम की उद्घोषणा जारी की थी।
एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा एवं थाना प्रभारी अधिकारी रेहटी राजेश कहारे के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई थी। टीम ने बेहतरीन तरीके से अपने काम को अंजाम देते हुए दुष्कर्म के आरोपी 38 वर्षीय रामविलास ककोडिया पिता श्रीराम ककोडिया निवासी ग्राम चकल्दी थाना रेहटी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम ने उनि महेशसिंह धुर्वे के नेतृत्व में कार्य करते हुए मुखबिर सूचना एवं सायबर सेल की मदद से आरोपी रामविलास ककोडिया निवासी चकल्दी को गिरफ्तार किया।
उक्त कार्यवाही में उनि महेश सिंह धुर्वे,उनि दीपक सर्राटी,उनि सुशील पाण्डेय,सउनि सुमेरसिंह उइके,आर.विजय मुकाती,आर.विकास नागर , साइबर सेल प्रभारी सुशील की भूमिका उल्लेखनीय रही।