Blog

चंद उद्योगपतियों को खुश करने व मजदूर, किसान, युवा बेराजगारों, महिलाओं और बहुजनों को निराश करने वाला बजट-राजीव गुजराती

बजट

चंद उद्योगपतियों को खुश करने व मजदूर, किसान, युवा बेराजगारों, महिलाओं और बहुजनों को निराश करने वाला बजट-राजीव गुजराती

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

सीहोर। भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव गुजराती ने अपना बयान जारी कर कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा जो बजट पेश किया गया है वह चंद उद्योगपतियों को खुश करने वाला और देश के मजदूर,किसान, युवा,बेरोजगारों, महिलाओं और बहुजनों को निराश करने वाला है। देश की जनता ने इस बजट से जो उम्मीदें लगा रखी थी, बजट उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है और देश की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। यह बजट रोजगार, महंगाई और 140 करोड़ जनता की मूलभूत सुविधाओं के अपेक्षित बजट नहीं है। इस बजट में गरीब, वंचित, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समाज के आर्थिक विकास के लिए अलग से बजट का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। देश के स्वास्थ्य सिस्टम को पटरी पर लाने के लिए बेड और डॉक्टर्स की उपलब्धता के लिए जितने बजट की जरूरत है उससे 75 फ़ीसदी कम बजट देकर भाजपा सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है।
देश के अन्नदाताओं की सबसे बड़ी मांग एमएसपी के लिए बजट में कोई प्रावधान न करके किसानों को फिर से जुमलों में उलझाया गया है।
सबसे बड़ी बात युवाओं को इंटर्नशिप का झुनझुना पकड़ाकर बेरोजगारी की मूल समस्या से किनारा कर लिया गया है। जैसे सरकार के पास इस बात का उत्तर नहीं की अग्निवीर बाद में क्या करेंगे? वैसे ही इंटर्नशिप करके युवा क्या करेंगे इस बात का भी उत्तर बजट में नहीं मिलता।

Related Articles

Back to top button