Blog
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया पत्ते पर भोजन, कायम रखा कैरेबियन परंपरा को
पीएम मोदी की सत्कार पार्टी..

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया पत्ते पर भोजन, कायम रखा कैरेबियन परंपरा को
त्रिनिदाद/टोबेको से श्वेता शर्मा
एमपी मीडिया पॉइंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वेस्टइंडीज के दौरे पर जब त्रिनिदाद/टोबेको पहुंचे तो उन्होंने वहां की प्रधानमंत्री श्रीमती कमला प्रसाद बिसेसर के साथ भोजन लिया।
खासबात यह रही कि त्रिनिदाद एवं कैरेबियन में समारोह तथा त्योहारों के अवसर पर इंडियन केले के पत्तों के समान दिखाई देने वाले “सोहारी पत्तों” पर भोजन ग्रहण करने की परंपरा है।
श्री मोदी ने इसी परंपरा के निर्वहन में इन्हीं “सोहारी” के पत्तों पर प्रधानमंत्री श्रीमती कमला प्रसाद बिसेसर के साथ भोजन किया।