रेहटी(एमपी) : ₹33500 की मछली,4 लाख के पिकअप वाहन सहित भैरुंदा निवासी आरोपी रंगेहाथ धराया
प्रतिबंध के बावजूद कर रहा था परिवहन..

- रेहटी(एमपी) : ₹33500 की मछली,4 लाख के पिकअप वाहन सहित भैरुंदा निवासी आरोपी रंगेहाथ धराया
रेहटी, 06 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मछली से भरी हुई एक महिन्द्रा पीकअप कीमती 04 लाख रूपये एवं 273 किलो मछली कीमती 33,500/रूपये की जप्त कर की गई कार्यवाही।
पुलिस द्वारा कार्यवाही-
रविवार 06 जुलाई 2025 को एसआई महेशसिंह धुर्वे हमराह आरक्षक लवेकश जाट के थाने से रवाना होने पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अवैध रुप से मछली मछली परिवहन किया जा रहा है।
सूचना की तस्दीक के लिए बोरी नहर पर सलकनपुर तरफ से आने वाले वाहनों को चैक किया तो वाहन क्र.MP12GA2603 महेन्द्रा बुलैरो पीकअप आ रही थी जिसे रोककर चैक किया जिसमे पीछे अवैध रूप से मृत मछली भरी हुई थी जो अवैध परिवहन करते पाया गया गया।
वाहन क्र. MP12GA2603 महेन्द्रा बौलेरो पीकअप के चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अयाज खांन पिता अनवर खाँ आयु 19 वर्ष निवासी वार्ड न. 01 सुभाष कोलोनी भैरूंदा थाना भैरूंदा जिला सीहोर का बताया एवं स्वयं की मछली भरकर लाना बताया, मौके पर ही वाहन चैंकिग का समक्ष पंचान के 12:40 बजे पंचनामा तैयार किया गया।
आरोपी चालक अयाज खांन द्वारा कार्यालय जिलाधीश के आदेश क्र.320/म.म.स./तक/बंद ऋतु/2025-26 06 जून 2025 के पालन में आदेश का उल्लघंन किया है। जो पूर्ण रुप से प्रतिबंधित है आरोपी अयाज खांन पिता अनवर खाँ आयु 19 वर्ष निवासी वार्ड न. 01 सुभाष कोलोनी भैरूंदा थाना भैरूंदा जिला सीहोर से अपराध धारा 5 मध्यप्रदेश राज्य मत्स्य क्षेत्र संशोधित 1981 अधिनियम के तहत पाया जाने से आरोपी के कब्जे से MP12GA2603 महेन्द्रा विलोरो पिकअप कीमत 04 लाख रूपये एवं 39 नग मछली भरी हुई है जो लगभग 273 किलो कीमती 33,500/ रूपये है जिसे समक्ष पंचान के 12:45 बजे कुल कीमती 04 लाख 33,500/रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया एवं आरोपी का कृत्य मत्स्य संसोधन अधिनियम 1981 की धारा 5 का पाया जाने से अपराध क्रमांक 364/25 धारा 5 मत्स्य संसोधन अधिनियम 1981 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि महेश सिंह धुर्वे प्रधान आरक्षक जयनारायण,जितेन्द्र गौर लवकेश जाट,विकास नागर की उल्लेखनीय भूमिका रही ।