नगर परिषद इछावर द्वारा की जा रही है पॉलीथिन प्रतिबंध की कार्रवाई।
एमपी मीडिया पॉइंट इछावर के लिए राजेश माँझी की रिपोर्ट।
नगर परिषद द्वारा नगर के व्यावसायिक क्षेत्र सार्वजनिक क्षेत्र में पॉलिथीन को पूर्णतः प्रतिबंधित करने पॉलिथीन से होने वाले नुकसान को भी बताया एवं दुकानदारों को पूर्व में समझाइए दी गई थी उन दुकानदरों पर चलानी करवाई की गई है नगर के यादव पुरा में मैन बाजार में बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में दुकानदारों को समझाइए दी गई साथ ही तीन दुकानों पर चलानी कार्रवाई भी की गई।जिसके अंतर्गत राशि 2000 रुपए के रूप में वसूल किए गए कार्रवाई में मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मराज यादव राजस्व प्रभारी त्रिलोक चंद पवार स्वच्छता प्रभारी तिलक राम वर्मा राजस्व शाखा के कर्मचारी उपस्थित रहे।