
राजनीति की मनमानी,पटवा ने दी प्रशासन को धमकी।कहा अधिकारी से ऐसी जगह फिंकवाऊंगा जहा पहुंच कर, तुम भी याद रखोगे,मामला शिवराज की चुनावी आमसभा का ।
आदर्श आचार संहिता का किया पालन, समय सीमा समाप्त होने के बाद प्रशासन ने की कार्यवाही।
भोपाल, एमपी मीडिया पॉइंट
शिवराज के मंच पर क्या हुआ ?
मंडीदीप के सतलापुर इलाके में गुरुवार रात 10 बजे शिवराज जनसभा को मंच से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर आदर्श आचार संहिता का हवाला देकर मंच का माइक बंद करवा दिया। जिसके बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान गुस्से में आए गए और बोले तुमने माइक बंद कैसे कर दिया चालू करो।
मंच से क्या बोले सुरेंद्र पटवा ?
शिवराज के साथ मंच पर मौजूद भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा भी थाना प्रभारी पर आग बबूला हो गए। उन्होंने तो थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर को यहां तक कह दिया कि इधर आओ ऐसी जगह फिंकवाऊंगा याद रखोगे।