Blog

जैसलमेर क्षेत्र में पाकिस्तान का मिसाइल अटैक, सुदर्शन चक्र ने किया नेस्तनाबूद

गुरुवार को भी रहा वार...

हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान ने आज फिर मुंह की खायी,
मार गिराए पाकिस्तानी वायु सेना के दो लड़ाकू विमान

मीडिया रिपोर्ट
हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान ने कई जगहों पर हमला करने की लगातार कोशिशें की लेकिन हर बार भारतीय सेना उसे नाकाम करने में सफल साबित हुई। गुरुवार को पाकिस्तान वायु सेना के F-16 और JF-17 को मार गिराया गया। भारत की इस कार्रवाई को इनकार कर रहा पाकिस्ताान आखिरकार इसे स्वीकार भी कर लिया।

8 मई को पाकिस्तान ने किया हमला

पाकिस्तान ने जम्मू के कई ठिकानों पर, जिसमें एयरपोर्ट भी शामिल है, एक साथ हमला किया, जो एक बड़ी घटना है। गुरुवार शाम को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से जम्मू की तरफ रॉकेट दागे गए।

जम्मू एयरपोर्ट पर एक ड्रोन के हमले के बाद, जवाबी कार्रवाई के लिए लड़ाकू विमानों को भेजा गया। भारत ने अपनी वायु रक्षा प्रणालियों को सक्रिय करके आने वाले रॉकेटों को सफलतापूर्वक रोक दिया।

जम्मू सिविल एयरपोर्ट, सांबा, आरएस पुरा, अर्निया और आसपास के इलाकों में S-400 वायु रक्षा प्रणाली ने आठ पाकिस्तानी मिसाइलों को बीच में ही रोक लिया। जम्मू विश्वविद्यालय के पास दो पाकिस्तानी ड्रोन गिराए गए। इस बीच, जैसलमेर में पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया।

जैसलमेर क्षेत्र में पाकिस्तान का मिसाइल अटैक, सुदर्शन चक्र ने किया नेस्तनाबूद

राजस्थान के पोकरण में भी गुरुवार को पाकिस्तान ने मिसाइल से हमला किया है। हालांकि, इंडियन एयरफोर्स के सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे नष्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के लिए मिसाइल अटैक किया गया है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। बॉर्डर एरिया पर निगरानी और बढ़ा दी गई हैं।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button