इछावर (मध्यप्रदेश): कोहरे के कहर से अब किसान हुए हैरान
कोहरे से बड़ी किसाने की चिंता
इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट
क्षेत्र में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली कई जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश तो कही शीतलहर से ढुटार रहे लोग और फसल वही कोहरे से चिंतित है किसान फसल में है भारी नुकसान जैसे फसल चना मसूर धन गेहूं मटर प्याज, बरसिंग, सरसों,हरी सब्जी मिर्ची भाजी,बेगन टमाटर बल्लर आदि फसल में है.
जानकारी नुकसार इन ग्रामों में कोहरे से चिंता में किसान हैं फांगिया ब्रिजिश नगर, बोरदीकला, कनेरिया,गाजीखेड़ी, बावरिया चोर ,गुराड़ी, नादान, अलीपुर लसूड़ियाकांगर, पांगरा, मोगरा सहित इछावर का आधा बेल्ट कोहरे से चिंता में है.
किसान कुमारसिंह धीरज कैलाश मनोज सतीश धर्मेंद्र, लखन, सुखराम बटन, सुरेश आदि किसानों ने बताया कि गांवों सरकार के कोई ग्रामसेवक खैरखबर लेने या उचित सलाह देने नहीं पहुंच रहे हैं।