Blog

अब नेपाल में भूकंप के झटके..

4.3 मापी गई तीव्रता

काठमांडू, एमपी मीडिया पॉइंट

भूकंप के झटकों से लोगों को निजात नही मिल पा रही, यह झटके भारत के पड़ोसी देशों मे आ रहें हैं। 28 मार्च को म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप से पीड़ित देश उभर भी नहीं पाया था कि फिजी,जापान और नेपाल भी इस सूची में शामिल हो गया।

बतादें कि सोमवार की अलसुबह नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
समाचार एजेंसियों के अनुसार रिक्टर स्केल पर नेपाल में आए भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। लोगों में दहशत का माहौल है, वो अपने घरों से बाहर निकल आए। ये भूकंप उस समय आया जब लोग सो रहे थे और उन्हें एहसास हुआ कि उनके पलंग हिल रहे हैं। वहीं जापान में भी भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई है।

नेपाल में भूकंप की स्थिति

भारत के पड़ोसी देश नेपाल में आज सुबह भूकंप उस समय आया जब लोग नींद में थे। नेपाल में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई। हालांकि झटके इतने तेज नहीं थे, लेकिन लोगों में डर का माहौल जरूर है। नेपाल में आए भूकंप का केंद्र 25 किलोमीटर धरती से नीचे था इसलिए झटके तेज महसूस हुए। फिलहाल लोगों में सनसनी फैली हुई है।

Related Articles

Back to top button