Blog

नाईट कॉबिंग ऑपरेशन 47 गिरफ्तारी, 65 स्थाई वारंटी गिरफ्तार 3 इनामी बदमाश 4 अन्य अपराधों में वांछित अपराधी गिरफ्तार 14 जिला बदर अपराधियों को चेक किया गया

गिरफ्तार

नाईट कॉबिंग ऑपरेशन
47 गिरफ्तारी, 65 स्थाई वारंटी गिरफ्तार
3 इनामी बदमाश
4 अन्य अपराधों में वांछित अपराधी गिरफ्तार
14 जिला बदर अपराधियों को चेक किया गया

दिनांक 15 व 16 जून 2024 के मध्य रात्रि में पूरे प्रदेश में वारंटियों तथा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु नाईट कॉबिंग ऑपरेशन चलाया गया।

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

*कॉम्बिग ऑपरेशन के दौरान पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश सुधीर सक्सेना द्वारा रात्रि में थाना कोतवाली पहुंचकर निरीक्षण किया एवं नए कानून के संबध में चर्चा की गई ।*
*इस अवसर पर अभय सिंह, पुलिस महानिरीक्षक देहात भोपाल जोन, पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग उपस्थित रहे ।*

*इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में जिले में नाईट कॉबिंग ऑपरेशन चलाया गया जिसमें जिले में अनुभाग के सभी अनुभाग प्रभारीगण ने अपने-अपने अनुभाग के थाना क्षेत्रों में उपस्थित रहकर कॉम्बिग नाईट ऑपरेशन चलवाया गया जिसमें सभी थानों के थाना प्रभारीगण के अतिरिक्त जिले के थानों में पदस्थ 223 अधिकारी/कर्मचारियों ने भाग लिया गया जिसमें 47 गिरफतारी वारंटी, 65 स्थाई वारंटी, 3 इनामी बदमाश तथा 4 अन्य अपराधों में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की इसके अतिरिक्त 14 जिला बदर अपराधियों को भी चेक किया गया ।*
जिसमें थाना कोतवाली सीहोर ने 5 गिरफ्तारी वारंटी, 12 स्थाई वारंटी, थाना मण्डी ने 1 गिरफ्तारी, 2 स्थाई वारंटी, 2 इनामी बदमाश, थाना दोराहा ने 1 गिरफ्तारी वारंटी, 2 स्थाई वारंटी, थाना अहमदपुर ने 3 स्थाई वारंटी, थाना श्यामपुर 3 गिरफ्तारी, 2 स्थाई वारंटी, थाना बिलकिसगंज ने 1 गिरफ्तारी, 5 स्थाई वारंटी, थाना इछावर 3 गिरफ्तारी, 9 स्थाई वारंटी तथा 01 अन्य अपराध में फरार, थाना आष्टा ने 10 गिरफ्तारी, 2 स्थाई वारंटी तथा 3 अन्य अपराधों में फरार अपराधी, थाना जावर ने 4 गिरफ्तारी, 1 स्थाई वारंटी, थाना सिद्धिकगंज ने 2 गिरफ्तारी, 3 स्थाई वारंटी, थाना पार्वती ने 2 गिरफ्तारी वारंटी, थाना रेहटी ने 6 गिरफ्तारी, 4 स्थाई वारंटी, थाना बुदनी ने 1 गिरफ्तारी 5 स्थाई वारंटी, थाना शाहगंज ने 5 गिरफ्तारी वारंटी, थाना नसरूल्लांगज(भैरूंदा) ने 2 गिरफ्तारी , 12 स्थाई वारंटी तथा 1 इनामी बदमाश, थाना गोपालपुर ने 01 गिरफ्तारी, 3 स्थाई वारंटी को पकड़ा गया । इसके अतिरिक्त 14 जिला बदर के अपराधियों को चेक किया गया ।

Related Articles

Back to top button