अवैध वसूली करने पहुंची खनिज निरीक्षक को बैरंग लौटना पड़ा, सैकड़ो लोग सड़क पर उतरे,

अवैध वसूली करने पहुंची खनिज निरीक्षक को बैरंग लौटना पड़ा, सैकड़ो लोग सड़क पर उतरे,
एमपी मीडिया पॉइंट सीहोर
पहले भी चर्चाओं में रह चुकी,खनिज निरीक्षक अवैध वसूली के लगे थे आरोप
सीहोर। हमेशा विवादों में रहने वाली खनिज विभाग की निरीक्षक खुशबू वर्मा को सैकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर लोगों ने उस समय घेर लिया, जब अवैध वसूली करने पहुंची खुशबू वर्मा ने बेवजह लोगों को परेशान कर वसूली करने का प्रयास किया।
उल्लेखनीय है कि खुशबू वर्मा की पोस्टिंग सीहोर जिले में दूसरी बार हुई है। पूर्व में भी डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में खुशबू वर्मा निलंबित हो चुकी है। गुरुवार को भेरूंदा क्षेत्र में छिदगांव काछी के लोगों ने खुशबू वर्मा को घेर लिया. खुशबू वर्मा नदी से 4 किलोमीटर दूर 3 महीने से खलिहान में पड़ी पनडुब्बी को पकड़ने पहुंच गई। ग्रामीणों ने दबी जुबान से कहा कि खुशबू वर्मा वसूली के लिए गांव वालों पर दबाव बना रही है। इसे लेकर पूर्व में सीहोर कलेक्टर का लोग घेराव भी कर चुके हैं। इस मामले में जब खुशबू वर्मा से चर्चा करने की कोशिश की गई तो वह उपलब्ध नहीं हो पाई।
पैसा दो और पनडुब्बी चलाओ
गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि खुशबू वर्मा को पैसा देने वालों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आती है लेकिन जो लोग पैसा नहीं देते हैं, उनकी मशीन घर के अंदर से जप्त हो जाती है ऐसा ही कुछ गुरुवार को भी देखने को मिला। किसान राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि जब से सीहोर के जिला प्रशासन नियम के अनुसार काम करने को कहा है तब से नियम अनुसार ही रेत निकालने कचल रहा है, बावजूद इसके खनिज निरीक्षक खुशबू वर्मा हमेशा ग्रामीणों को परेशान कर रही है।
तीन विधायक लिख चुके हैं चिट्ठी
खनिज निरीक्षक खुशबू वर्मा द्वारा ग्रामीणों के साथ किए जाने वाले अमर्यादित व्यवहार को लेकर सीहोर जिले के तीन विधायक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को चिट्ठी लिख चुके हैं । विधायकों ने खुशबू वर्मा को तुरंत हटाने की मांग उठाई। यह प्रकरण उच्च स्तर पर चल रहा है। बावजूद इसके खुशबू वर्मा पर आरोप लगाते जा रहे हैं।
तहसीलदार ने दी क्लीन चिट
ग्रामीण ने अवैध वसूली के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए खनिज निरीक्षक को घेर लिया। इसके बाद तहसीलदार जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच की। तहसीलदार सौरभ शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि पनडुब्बी मशीन खेत में पाई गई है इसलिए नियम अनुसार कार्रवाई होने का प्रश्न ही नहीं उठाता है।