हत्या के आरोपी मनीष को रेहटी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार, शरीक-ए-जुर्म एक आरोपी अभी फरार…
जमीनी विवाद,पुरानी रंजिश बना मर्डर का कारण!

हत्या के आरोपी मनीष को रेहटी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार, शरीक-ए-जुर्म एक आरोपी अभी फरार…
रेहटी/सीहोर, 24 दिसंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
उच्चाधिकारियों के निर्देश,एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए रेहटी थाना क्षेत्र में घटित हत्या की घटना का 24 घंटे के अन्दर खुलासा कर दिया गया है। एक आरोपी मनीष को घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी सहित गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चलें कि कल 23 दिसंबर 2025 को फरियादी रामराज कीर पिता स्व.रामप्रसाद कीर उम्र 40 साल निवासी ग्राम मट्टागाँव थाना रेहटी जिला सीहोर ने रेहटी थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 22 दिसंबर 2025 को रात्रि 9.00 बजे मेरे भाई धनराज कीर उम्र 50 साल निवासी मट्टागांव की जमीन विवाद एवं पुरानी रंजिश को लेकर गांव के मनीष कीर ने अन्य साथी के साथ मिलकर कुल्हाडी से जान लेवा हमला कर हत्या कर दी हैं । उसकी रिपोर्ट पर अपराध क्र.685/25 धारा 103(1),3(5) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। प्रकरण में मुखबिर द्बारा सूचना के आधार पर दिनांक 23 दिसंबर 2025 को ग्राम मठ्ठागांव से आरोपी को गिरफ्तार किया कर लिया गया।
उसके मेमोरंडम के आधार पर घटना में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी को विधिवत जब्त किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। एवं शरीक-ए-जुर्म एक ओर आरोपी भी है जिसकी तलाश जारी है ।
गिरफ्तार आरोपी: मनीष कीर पिता गम्भीरसिंह कीर उम्र 25 साल निवासी ग्राम मठ्ठागांव थाना रेहटी जिला सीहोर है जिसे जेल भेज दिया गया है।



