Blog

मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने ई-डायरी को बताया औचित्यहीन, ई-डायरी समाप्त करने के लिए सौपा ज्ञापन।

ज्ञापन

मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने ई-डायरी को बताया औचित्यहीन, ई-डायरी समाप्त करने के लिए सौपा ज्ञापन।

राजेश माँझी इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट

सीहोर जिले के तहसील इछावर में मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर पटवारी संघ इछावर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम तहसील कार्यालय में तहसीलदार को सौपा ज्ञापन।

पटवारी राजस्व विभाग की महत्वपूर्ण इकाई होकर हर प्रकार की परिस्थितियों में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दिन रात (जिसमें शासकीय अवकाश भी शामिल है) कार्य करने के लिये सदैव तैयार रहता है। पटवारी जमीन से जुडा कर्मी होकर कृषकों की सुविधा अनुसार प्रातः जल्दी तथा देर शाम या रात्रि तक आवश्यकता पड़ने पर कार्य करता है तथा पटवारी को अति आवश्यक एवं तत्कालिक घटना होने पर कार्यरत स्थान से घटनास्थल पर पहुंचना पडता है। ऐसी स्थिति में किसी निश्चित पूर्व निर्धारित समय में ई-डायरी का कोई औचित्य नहीं है जबकि इसके विपरित अन्य विभागों में जिसमें विभागीय विभाग भी सम्मिलित है, उन्हें ई-डायरी या ई-अटेंडेन्स के संबंध में शासन से कोई दिशा-निर्देश नहीं है। मध्य प्रदेश पटवारी संघ की माँग है की ई-डायरी समाप्त की जाए।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह मेवाडा पटवारी संघ इछावर के नेतृत्व में पूर्व अध्यक्ष बद्री प्रसाद वर्मा,श्याम बाबू मेवाड़ा,हीरालाल मेवाड़ा,कपिल पटेल,विनय रावत,भारत भूषण भारद्वाज,अमरदीप राय, विष्णुप्रसाद विश्वकर्मा, विशाल मालवीय,गौरव गुप्ता ,अतुल पटेल,राजेश राठौर,ओमप्रकाश मालवीय,बनवारीलाल वर्मा,बलराम मालवीय,सतीश सगर ,पूजा पेजवाल,शिविका श्रीधरन,सीमा श्रीवास्तव मनीषा जैन,वसुंधरा वर्मा,अल्पना नगेले,धर्म सिंह वर्मा आदि पटवारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button