
लिवरपूल के स्टार फुटबॉलर डियोगो जोटा की कार हादसे में मौत, शादी के दो हफ्ते बाद ही मातम
मीडिया रिपोर्ट
03 जुलाई,2025
फुटबॉल जगत में उस समय सनसनी फैल गई जब स्पेनिश मीडिया ने लिवरपूल के फॉरवर्ड डियोगो जोटा की एक कार दुर्घटना में दुखद मृत्यु की खबर दी.
स्पेन के प्रमुख खेल समाचार पत्र ‘मार्का’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, 28 वर्षीय पुर्तगाली अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की स्पेन में एक कार हादसे में मौत हो गई है.
यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और कई अंतरराष्ट्रीय समाचार आउटलेट्स ने इसे प्रकाशित किया. हालांकि, इस लेख के लिखे जाने तक, लिवरपूल फुटबॉल क्लब, डियोगो जोटा के परिवार या उनके किसी आधिकारिक प्रतिनिधि की ओर से इस पर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है.
रिपोर्ट के अनुसार, यह कथित दुखद घटना ज़मोरा प्रांत में A-52 हाईवे पर हुई. बताया जा रहा है कि जोटा अपने 26 वर्षीय भाई आंद्रे के साथ यात्रा कर रहे थे, जो खुद भी एक फुटबॉलर हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी कार सड़क से उतर गई और उसमें आग लग गई.
यह हृदयविदारक खबर जोटा के लिए व्यक्तिगत रूप से एक सुखद समय के ठीक बाद आई है. कुछ ही हफ़्ते पहले, उन्होंने पोर्टो में अपनी लंबे समय से प्रेमिका रहीं रूट कार्डोसो से शादी की थी.