कार्रवाईसीहोर जिला

आधा दर्जन कीटनाशक एवं बीज विक्रेताओं पर लायसेंस निलंबन की कार्रवाई, 09 कंपनियों के उत्पाद बेचने पर भी प्रतिबंध

 

01 विक्रेता का लाइसेंस निलंबित, 05 के विरूद्ध की गई निलंबन एवं प्रतिबंध की कार्रवाई,

अमानक उत्पाद बनाने वाली 09 कंपनियों के उत्पादों के विक्रय पर लगाया गया प्रतिबंध

सीहोर, 06 नवंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र इंदौर के केंद्रीय कीटनाशी निरीक्षक एवं वनस्पति संरक्षण अधिकारी द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से सीहोर जिले के ग्राम आमला जोड स्थित मेसर्स विकास ट्रेडर्स से ‘फ्लॉवरबूम (नाइट्रोबेंजीन 50%)” नामक कीटनाशक का नमूना लिया गया था। प्रयोगशाला विश्लेषण में यह नमूना अमानक पाया गया है, जिसमें सक्रिय पदार्थ की मात्रा केवल 19.54 प्रतिशत पाई गई है।

कृषि विभाग के उप संचालक अशोक उपाध्याय ने बताया कि कीटनाशक अधिनियम अंतर्गत मेसर्स विकास ट्रेडर्स का कीटनाशक अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही इस कीटनाशक की निर्माता कंपनी गुजरात बायो एंड केमीकल्स इंडस्ट्रीज के समस्त कीटनाशी उत्पादों के सीहोर जिले में विक्रय, भंडारण एवं वितरण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

अमानक बीज विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई

उप संचालक श्री उपाध्याय ने बताया कि कीटनाशक के साथ ही अमानक बीज बेचने वाले विक्रेताओं पर भी कार्रवाई की गई है। सीहोर, बुधनी और भैरूदा के बीज निरीक्षकों द्वारा बीज विक्रय केंद्रो से लिए गए विभिन्न बीज नमूनों की गुणवत्ता प्रयोगशाला विश्लेषण रिपोर्ट में अमानक स्तर की पाई गई। इसके आधार पर सीहोर जिले में संचालित कुछ बीज विक्रेताओं के विरूद्ध निलंबन एवं प्रतिबंध की कार्रवाई की गई है। जिन बीज विक्रेताओं के विरूद्ध कार्रवाई की गई है, उनमें मेसर्स बरखेड़ी भोज ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड सीहोर, मेसर्स जीवन ट्रेडिंग कंपनी मंडी सीहोर, मेसर्स सोनल पेस्टीसाइड्स रेहटी, मेसर्स शिवशक्ति इरिगेशन भैरूंदा, मेसर्स जीत कृषि सेवा केन्द्र भैरूंदा शामिल हैं।

अमानक उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के विरूद्ध कार्रवाई

इसी प्रकार कुछ बीज उत्पादक कंपनियों के उत्पादों के विक्रय पर जिले में प्रतिबंध लगाया गया है। इन में महालक्ष्मी सीड्स मंदसौर, के.डी.एम सीड्स, शनसीड्स कार्पो तेलंगाना, एम.एम.के. एग्री सीड्स सरदुल्लगढ मानसा पंजाब, ग्रीन एग्रीवोलुशन प्राइवेट लिमि गुरुग्राम हरियाणा, कार्नटेक सीड्स प्रायवेट प्लाट सिंकदराबाद तेलंगाना, अंकुर सीड्स प्राइवेट लिमि नागपुर, शीना बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड तेलंगाना शामिल हैं।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button