आष्टा में कालू भट्ट एवं अंकुश ठाकुर गिरफ्तार

आष्टा में शांति भंग करने के आशय से जेसीबी के साथ वीडियो बनाकर फेसबुक लाइव पर जाने का प्रयास करने वाले दो आरोपी कालू भट्ट,अंकुश ठाकुर गिरफ्तार
सीहोर, 27 दिसंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
आज शनिवार को थाना आष्टा अंतर्गत भोपाल नाके पर कालू भट्ट एवं अंकुश ठाकुर द्वारा जेसीबी मशीन के साथ एक वीडियो बनाया जा रहा था तथा उसे फेसबुक लाइव पर प्रसारित करने का प्रयास किया जा रहा था। वीडियो में यह कहा जा रहा था कि यदि प्रशासन द्वारा बुलडोजर कार्रवाई नहीं की गई तो वे स्वयं जेसीबी लेकर तोड़फोड़ करेंगे। यह कृत्य आष्टा शहर की शांति व्यवस्था भंग करने के आशय से किया गया।
सोशल मीडिया पर प्रचारित/प्रसारित किए जाने के प्रयास वाले इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीहोर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत कालू उर्फ भविष्य भट्ट एवं अंकुश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को नियमानुसार जिला जेल सीहोर भेज दिया गया है।
यहा यह भी बता दें कि कालू भट्ट आष्टा में हिंदू संगठन के पदाधिकारी भी हैं।



