Blog

जिस तरह देश के भविष्य को सुरक्षित करने की भावना के साथ बच्चों ने राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी उसी भावना के साथ हम बच्चों के साथ खड़े हैं अब इन बच्चों के शिक्षा दीक्षा और भविष्य की जिम्मेदारी हमारी है – सज्जन वर्मा

गुल्लक भेंट

जिस तरह देश के भविष्य को सुरक्षित करने की भावना के साथ बच्चों ने राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी उसी भावना के साथ हम बच्चों के साथ खड़े हैं अब इन बच्चों के शिक्षा दीक्षा और भविष्य की जिम्मेदारी हमारी है – सज्जन वर्मा

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

ई डी की प्रताड़ना से तंग आकर मनोज परमार एवं उनकी पत्नी द्वारा आत्महत्या किए जाने पर आज पूर्व सांसद पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन वर्मा एवं उनके साथ पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक मनोज राजानी पवन वर्मा पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर बलबीर तोमर अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सिद्धार्थ कुशवाह विक्रम मसताल शर्मा आशिफ जकी हरीश राठौर कैलाश परमार जितेंद्र शोभाखेड़ी बलवान पटेल सूरज सिंह ठाकुर के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय परमार के गृह ग्राम हरसपुर पहुंचे और सज्जन वर्मा ने स्वर्गीय परमार को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ उनके बच्चे जिया परमार यश परमार जतिन परमार एवं परिवार को ढांढस बधाते हुए कहां कि जिस प्रकार से इन बच्चों ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपनी भावनाएं और अपना विश्वास राहुल गांधी के साथ प्रकट करते हुए अपनी गुल्लक भेंट की थी आज इन बच्चों के सर से माता-पिता का साया उठ गया है ऐसी स्थिति में राहुल गांधी की सोच के अनुरूप मेरी और पूरे कांग्रेस परिवार की जिम्मेदारी बनती है कि हम इस परिवार और बच्चों के साथ पूरी तरह से खड़े रहे सज्जन वर्मा ने कहा की यही प्रतिबद्धता स्वरूप मैंने और मेरे साथियों ने आज एक बड़ी गुल्लक प्रतीक स्वरूप इन बच्चों को दी है जिसमें लगभग 5 लाख रुपए की राशि है जैसा कि बच्चों ने भी कहा की बात आर्थिक सहायता की नहीं है हमें संभल और आपका साथ चाहिए तो यह राशि एक तरह से प्रतीक मात्र है आज जब इन बच्चों के माता-पिता नहीं रहे तो इनके लालन-पालन और उनकी पूरी शिक्षा दीक्षा के साथ ही भविष्य की पूरी जवाबदारी हमारी कांग्रेस की है गुल्लक के साथ ही हम इन बच्चों की पूरी शिक्षा की भी जिम्मेदारी परिवार के सदस्यों की तरह निभाएंगे उपरोक्त अवसर पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उनकी सरकार इस तरह से लोगों को प्रताड़ित कर रही है कि लोगों को अपनी जान देने पर विवश होना पड़ रहा है में बच्चों से कहना चाहता हूं घबराना मत मुझे भी पिछले 2 साल में ई डी ने कई सारे नोटिस दिए हैं इनका काम डरना प्रताड़ित करना है पर हम सब लोग साथ में मिलकर मजबूती से इनके अत्याचार के खिलाफ लड़ेंगे भाजपा का निकृष्ट चेहरा इस बात से उजागर होता है की परमार दंपत्ति उनकी सरकार और ई डी की प्रताड़ना से तंग आकर इस दुनिया से चली गई और ऐसे समय में तो लोग अपने दुश्मन के घर भी शोक प्रकट करने जाते हैं पर इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मंत्री एवं कोई बीजेपी का प्रतिनिधि उनके यहां नहीं आया इससे ज्यादा निकृष्टता क्या होगी सज्जन वर्मा ने बच्चों एवं परिवार का सदस्यों से कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में और उसके बाद हमेशा आप लोगों के साथ खड़ी है पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के साथ पूर्व मंत्री मुकेश नायक पवन वर्मा मनोज राजानी शैलेंद्र पटेल राजीव गुजराती हरपाल ठाकुर बलवीर तोमर सिद्धार्थ कुशवाहा कैलाश परमार बलवान पटेल आसिफ जैकी विक्रम मस्टल जनपद अध्यक्ष सुरज सिंह ठाकुर अरविंद सेमलीबारी कमल सिंह चौहान कमल सिंह पहलवान महेश मुंडी खेड़ी सुनील कटारा खालिद पठान जाहिद गुड्डू मेहरबान सिंह मुंडीखेड़ी, बिक्रम सिंह बोरवेल विजेंद्र सिंह माई सेम खालीद पठान पार्षद राजकुमार मालवीय,सन्नवर खान,भईया मुजफर पटेल, डॉ हरि मेवाड़ा रामचरण दवारिया, शंकर सोनी, शंकर सक्सैना, दिलिप मालीखेड़ी,रमेश मेवाड़ा, प्रेम पटरिया कृपाल रामचरण दवारिया,बंशी लाल बॉम्बे, राजाराम गोरिया, फरजान मुकेश सोलंकी, अनार सिंह सोलंकी, कृपाल सिंह मालवीय, देवराज परमार, आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button