आष्टा : मानव श्रृंखला बनाकर जनमानस को समझाया गया कि “नशे से दूरी,…है जरुरी”
नशा मुक्ति जन जाग्रति अभियान

आष्टा : मानव श्रृंखला बनाकर जनमानस को समझाया गया कि “नशे से दूरी,…है जरुरी”
आष्टा, 20 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
अनुभाग आष्टा में ” नशे से दूरी है जरूरी ” अभियान के अंतर्गत अनुभाग आष्टा पुलिस द्वारा व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक चलाए जा रहे “नशे से दूरी है जरूरी” थाना आष्टा, थाना पार्वती, थाना जावर एवं थाना सिद्दीकगंज द्वारा चौपाटी, मेहतवाड़ा, सिंगारचौरी, खाचरोद, नीलबड़, के क्षेत्रांतर्गत में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नशा मुक्ति जागरूकता अभियान अतंर्गत अनुभाग की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सवारी बस , रिक्शा, स्कूल मैजिक/बस एवं अन्य वाहन के चालक , कंडेक्टर, सवारी से संवाद कर नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया,
नशे की लत से परिवार एवं समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव और नशे से होने वाली गंभीर बीमारियो से अवगत कराया जाकर पाम्पलेट वितरित किये गये तथा शार्ट फिल्म ,वीडियो, रील दिखाकर, मानव श्रृंखला बनाकर, नुक्कड़ नाटक ,कार्यक्रम आयोजित कर गंभीर समस्या के रूप मे प्रदर्शित किया एवं सार्वजनिक स्थानों पर पहुंच नशे से दूर रहने के लिए समझाया गया।
साथ ही हेल्पलाईन नम्बर 1993, 14446 एवं वेब पोर्टल की जानकारी दी गयी। नशे के आदी लोगों को नशे की लत छुड़वाने के लिये पुनर्वास केन्द्र एवं चिकित्सीय सहायता लेने की सलाह दी गयी।
कार्यक्रम समाप्ति पर उपस्थित जन को नशा मुक्त समाज का निर्माण करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम मे सार्वजनिक स्थानों पर जनमानस को नशा न करने का संकल्प दिलाया, चौराहों पर आने जाने वाले व्यक्तियों को मानव श्रृंखला बनकर भी संदेश दिया| परिवहन बस , रिक्शा, मैजिक एवं अन्य वाहन के चालक/ कंडेक्टर, सवारी, आमजन , पत्रकार बन्धु एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नवयुवकों की भी सहभागिता रख कर उन्हें भी नशे से दूर रहने की समझाइश दी गई |