गैल मामले में प्रशासन का किसानों की मंशा के बिपरीत जाना दुखद हक़ की लड़ाई में कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है-राजीव गुजराती
चेतावनी
गैल मामले में प्रशासन का किसानों की मंशा के बिपरीत जाना दुखद हक़ की लड़ाई में कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है-राजीव गुजराती
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
सीहोर/मध्य प्रदेश सरकार एवं गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा सीहोर जिले की आष्टा तहसील के बागेर भंवरा भंवरी क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा एथेन क्रैकर प्रोटोकेमिकल प्लांट गेल इंडिया द्वारा लगाया जाना प्रस्तावित किया गया है जिसकी मध्य प्रदेश सरकार ने प्रारंभिक स्वीकृति दे दी है और साथ ही जिला कलेक्टर को सरकारी एवं निजी किसने की भूमि को अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है जिस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि सरकार और गैल इंडिया प्लांट लगाना चाहता है वह किसानों के लिए सबसे अच्छी उपजाऊ जमीन है और उस जमीन के अंदर पूरे देश में सबसे अच्छी क्वालिटी का शरबती गेहूं पैदा होता है जो कि पूरे देश में प्रसिद्ध है ऐसे एरिया में यह प्लांट लगाना पूरे एरिया को बर्बाद करने जैसा निर्णय है, क्षेत्र के किसान भी लगतार प्लांट का विरोध कर रहे है, एक किसान द्वारा आत्महत्या का प्रयास करना दुखद है। कांग्रेस पार्टी हर स्थिति में किसानों और क्षेत्र की आम जनता के साथ खड़ी है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने जारी बयान में कहा कि हर स्थिति में प्रशासन और सरकार किसानों की मंशानुरूप ही कार्य करे। गेल इंडिया और मध्य प्रदेश सरकार का आष्टा क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा एथेन क्रैकर प्रोटोकेमिकल प्लांट लगाने का निर्णय एकदम गलत और क्षेत्र साबित होने वाला हैं यह क्षेत्र कृषि के लिए और खासकर शरबती गेहूं के साथ ही कई प्रकार की बेहतरीन फसल उपजाने के लिए जाना जाता है और 2013 में परित भूमि अधिग्रहण कानून किसी भी क्षेत्र की भूमि अधिकृत करने के लिए 70 से 80% लोगों की सहमति के बिना भूमि अधिग्रहण की अनुमति नहीं देता है यह तो निजी भूमि की बात हुई पर हमारे क्षेत्र की सरकारी भूमि भी सरकार किसी ऐसे प्लांट को लगाने के लिए नहीं दे सकती जिससे हमारे क्षेत्र के वातावरण पर विपरीत प्रभाव पड़ता हो । सरकार और जनप्रतिनिधी गण से
क्षेत्र के किसानों के साथ और क्षेत्र को बचाने के लिए सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर किसानों के हक़ अधिकार की लड़ाई में साथ खड़े होकर इस प्लांट को यहां नहीं लगाने के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े होना चाहिए । जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि यदि सरकार ने हठधर्मिता के साथ यह प्लांट लगाने की कोशिश की तो क्षेत्र के किसान और आम लोगों के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी जनांदोलन खड़ा करेगी।