सत्य मेव जयते

एसपी ऑफिस की खिज़मत में एक ओर तमगा , सीहोर को मिला ISO 9001:2015 प्रमाणन,

सत्यमेव जयते...

एसपी ऑफिस की खिज़मत में एक ओर तमगा , सीहोर को मिला ISO 9001:2015 प्रमाणन,

गुणवत्ता प्रबंधन में उत्कृष्टता की दिशाएँ में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि

सीहोर, 20 दिसंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

एसपी ऑफिस, सीहोर को प्रतिष्ठित ISO 9001:2015 गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली प्रमाणन प्राप्त हुआ है । यह प्रमाणन कार्यालय की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, सेवा गुणवत्ता में निरंतर सुधार और नागरिक संतुष्टि के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है ।

इस उपलब्धि से पुलिस अधीक्षक कार्यालय को अपनी आंतरिक प्रक्रियाओं को और अधिक मानकीकृत करने, सेवाओ को प्रभावी बनाने तथा नागरिकों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने में सहायता मिलेगी।

अपराधों एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण, आमजन एवं कर्मचारियों की शिकायतों का त्वरित निराकरण, आपात स्थितियों में त्वरित कार्यवाही तथा कार्यालय के रिकॉर्ड के व्यवस्थित रख-रखाव के लिए सीहोर जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय को आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।

आईएसओ सर्टिफिकेट मिलने से पूर्व टीम द्वारा कार्यालय में रिकॉर्ड के रख-रखाव, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, कार्यालय का सुव्यवस्थित संचालन, पार्किंग, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं के मानकों के आधार पर निरीक्षण कर प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता है ।

समारोह में ISO संस्था के अधिकारी श्री योगेन्द्र द्विवेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे वहीं समारोह में पुलिस महानिरीक्षक, देहात जोन, भोपाल अभय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला को ISO प्रमाण पत्र प्रदान किया ।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत सहित जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारी गण तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह कहा अधिकारियों ने-

“सीहोर पुलिस द्वारा प्राप्त यह ISO 9001:2015 प्रमाणन न केवल विभाग की कार्यकुशलता का प्रमाण है, बल्कि यह नागरिकों को बेहतर सेवाएं देने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी है। मैं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं उनकी टीम को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।”

आईजी देहात जोन भोपाल अभय सिंह

> “यह प्रमाणन पुलिस अधीक्षक कार्यालय की टीम के सतत प्रयासों और सेवा गुणवत्ता में सुधार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का परिणाम है। हम नागरिकों को पारदर्शी, उत्तरदायी और उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।”

एसपी सीहोर, दीपक कुमार शुक्ला

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी
Back to top button