इछावर : बेचता था पीतल की ईंट(बिस्किट), बताता था सोने की, अब आया इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में
क्राइम

इछावर : बेचता था पीतल की ईंट(बिस्किट), बताता था सोने की, अब आया इनामी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में
इछावर, 05 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
सीहोर थाना मंडी में को मिली सफलता ठगी का आरोपी को किया गिरफ्तार
थाना मण्डी जिला सीहोर के अपराध क्रमांक 335/24 धारा 420 भादवि में वर्ष 2022 से फरार आरोपी याकूब उर्फ माकूब पिता बाबूखां बेलदार उम्र 71वर्ष, निवासी जूना पानी थाना कोतवाली जिला सीहोर, हाल मुकाम रोशनपुरा कुड़ी,थाना इछावर जिला सीहोर का जो घटना के बाद से ही फरार था।
आरोपी द्वारा पीतल की ईटे (बिस्कुट) को सोना बताकर 7,35,000 रुपये की ठगी की थी।
आरोपी की तलाश पतारसी के लिए पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 2000/- रुपये के इनाम की उदघोषणा की गई थी ।
पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर डॉ.अभिनन्दना शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी मण्डी सुनील मैहर के नेतृत्व मे हमराह उनि (क) दिनेश सहगल, प्रधान आरक्षक उमेश वर्मा, आरक्षक नेपाल द्वारा लगातार प्रयास कर फरार आरोपी याकूब उर्फ माकूब पिता बाबूखां बेलदार उम्र 71वर्ष, निवासी जूना पानी थाना कोतवाली जिला सीहोर, हाल मुकाम रोशनपुरा कुड़ी थाना इछावर जिला सीहोर को मुखबिर की सूचना पर आज 05 अगस्त 2025 को इछावर रोड से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया है।