क्राइम रिपोर्ट
इछावर: क्योस्क सेंटर बैंक आफ महाराष्ट्र शाखा दीवड़िया में हुई ठगी…. मामला दो दिन पहले का
क्राइम
: क्योस्क सेंटर बैंक आफ महाराष्ट्र शाखा दीवड़िया में हुई ठगी….
मामला दो दिन पहले का
राजेश मांझी इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट
क्योस्क सेंटर बैंक आफ महाराष्ट्र शाखा दीवड़िया के संचालक चंदर सिंह ठाकुर द्वारा बताया गया की ठीक दो दिन पहले अनजान महिला और पुरुष 6000रू पांच पांच सौ के नोट लेकर आए और सौ-सौ के नोट मांगे खुल्ले मेरे द्वारा पूरे खुल्ले दिए गए हाथ की सफाई से वापस मुझसे दस बीस के खुल्ले नोट मांगे फिर मेरे द्वारा खुल्ले दिए गए तभी हाथ की सफाई से 2000 रू का फर्जी वाड़ा मेरे साथ किया गया।