भारत के लिए शानदार उपलब्धि, मीनाक्षी हुड्डा ने जीता गोल्ड मेडल
भारत मीनाक्षी लिखाया इतिहास के पन्नों में अपना नाम

भारत के लिए शानदार उपलब्धि, मीनाक्षी हुड्डा ने जीता गोल्ड मेडल
मीडिया रिपोर्ट,
14 सितंबर 2025
भारत की बॉक्सिंग स्टार मीनाक्षी हुड्डा ने रविवार 14 सितंबर को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। मीनाक्षी ने फाइनल में कई बार की वर्ल्ड गोल्ड मेडलिस्ट विनर और पेरिस ओलंपिक की कांस्य विजेता नाजिम काइजेबे को हराकर गोल्ड मेडल जीता। मीनाक्षी ने इस मैच में नाजिम काइजेबे को 4-1 से मात दी।
सेमीफाइनल में भी मीनाक्षी का प्रदर्शन रहा था शानदार
मीनाक्षी ने कजाख मुक्केबाज से कड़ी टक्कर मिलने के बाद 4-1 के विभाजित निर्णय से गोल्ड मेडल मुकाबला जीता। मीनाक्षी ने 48 किग्रा भारवर्ग के सेमीफाइनल में मंगोलिया की बॉक्सर अल्तांत्सेत्सेग लुत्सेखान को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में मीनाक्षी ने इंग्लैंड की खिलाड़ी पम्फ्रे ऐलिस को हराया था। प्री क्वार्टर फाइनल में चीन की खिलाड़ी वांग क्यूपिंग को हराया था।
इस खास मौके पर कोच विजय हुड्डा ने मीनाक्षी के बधाई देते हुए बताया कि मीनाक्षी जिले के गांव रुड़की गांव की रहने वाली हैं। मीनाक्षी की जीत से उनके परिवार में खुशी का माहौल है। मीनाक्षी रविवार को गोल्डन पंच के लिए रिंग में उतरेंगी।
मिनाक्षी कई उपलब्धियां कर चुकी हैं अपने नाम
आपको बता दें कि इससे पहले मिनाक्षी ने 2017 में जूनियर नेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल, 2019 में नेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड, 2021 में सीनियर नेशनल टूर्नामेंट में रजत व 2024 में ब्रिक्स व एलोर्डा कप में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा मीनाक्षी और भी कई मेडल अपने नाम कर चुकी हैं।
जैस्मिन लांबोरिया ने भी जीता गोल्ड मेडल
इससे पहले भारतीय महिला बॉक्सर जैस्मिन लांबोरिया (महिला 57 किग्रा) ने शनिवार को पोलैंड की स्जर्मेटा जूलिया को 4-1 से हराकर अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। पेरिस 2024 की ओलंपिक रजत पदक विजेता स्जर्मेटा ने मैच की शुरुआत तेज गति से की और स्टैंड्स में मौजूद कई पोलिश प्रशंसकों के ‘जूलिया’ के नारों के बीच काउंटर-अटैकिंग प्रहार किए. इससे जैस्मिन को प्रेरणा मिली और उन्होंने दूसरे राउंड से मुकाबले पर कंट्रोल कर लिया. उन्होंने अपनी ऊंचाई का फायदा उठाते हुए मुकाबले को नियंत्रित किया और 4-1 से जीत हासिल की।