बिलकिसगंज में आज लगेगा मेलाः
लोगो ने दुकानें सजाई रात 10 बजे चढ़ेगा निशान,12 बजे होगी माता की महाआरती।
एमपी मीडिया पॉइंट इछावर के लिए राजेश माँझी की रिपोर्ट।
बिलकिसगंज में बुधवार को लगने वाले मेले को लेकर के ग्राम समिति व गांव के लोगों ने तैयारी शुरू कर ली है।श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट आदि की व्यवस्था की गई है। मेले में आने वालों के लिए ग्रामीणों ने पानी की व्यवस्था की है।
बुधवार शाम को मेला लगेगा वह रात करीब 10:00 बजे निशान चढ़ेगा उसके बाद रात 12:00 बजे माता की महा आरती की जाएगी। सुबह से व्यापारी मेले में अपनी अपनी दुकानें लेकर पहुंच रहे हैं।मेले को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह नजर आया। भव्य मेले की व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की है