Blog

वन विभाग की सजगता के चलते लकड़ी चोर आए गिरफ्त में, मामला सीहोर जिले के भेरुंदा तहसील का।

लकड़ी चोरों का शिकंजा उन्हीं के सर पर

वन विभाग की सजगता के चलते लकड़ी चोर आए गिरफ्त में, मामला सीहोर जिले के भेरुंदा तहसील का।

सीहोर राजेश माँझी, एमपी मीडिया पॉइंट

बता दे की मुखबिरों द्वारा लगातार वन विभाग को सूचना प्राप्त हो रही थीं की क्षेत्र में अवैध रूप से इमारती लकड़ियों का परिवहन किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर लाडकुई रेंजर प्रकाश सिंह उइके ने टीम गठित कर सागौन माफिया के खिलाफ कार्यवाही की और लकड़ी चोरों को हत्थे चढ़ाया जानकारी देते हुए रेंजर प्रकाश सिंह उईके ने बताया की
सीहोर जिले में लाड़कुई वन परिक्षेत्र में वन अमले ने कार्रवाई की है। अमले ने करीब 2 लाख 70 हजार रुपए की सागौन की लकड़ी जब्त की है। आरोपियों के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। उनकी तलाश जारी है।

मामला शुक्रवार का है। निम्नागांव रामनगर से बोरखेड़ा मार्ग के बीच में किसी किसान के खेत में अवैध रूप से सागौन चरपट छुपा कर रखी गई है। मुखबिर की सूचना पर वन अमला वहां पहुंचा, उसे खेत में बने टप्पर के साइड में सागौन चरपट हरे नेट से ढ़की हुई 72 नग 5.247 घन मीटर मिली। अमले ने वनोपज को जब्त कर लिया है।

अधिकारी ने बताया कि खेत पर भिलाई निवासी कैलाश पिता प्रेमसिंह निवासी मिला, उसने बताया कि वह यहां पर रखवाली करता है। खेत का मालिक भैरूंदा निवासी लक्ष्मीनारायण पवार आत्मज भाईलाल पवार है।

यह लकड़ी तथाकथित पत्रकार नफीस मंसूरी आत्मज स्माइल मंसूरी निवासी भेरुंदा के द्वारा अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी।

Related Articles

Back to top button