Blog

जिला पंचायत सीईओ ने इछावर जनपद के सीएफटी रामनगर में बैठक आयोजित कर संचालित योजनाओं की समीक्षा की

जिला पंचायत सीईओ ने इछावर जनपद के सीएफटी रामनगर में बैठक आयोजित कर संचालित योजनाओं की समीक्षा की

एमपी मीडिया पॉइंट

विजय मालवीय 

अपूर्ण आवासों एवं नवीन आवासों को समय सीमा में पूर्ण कराने के दिए निर्देश

 

सीहोर, 19 फरवरी, 2025

 

जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने इछावर जनपद पंचायत की सीएफटी रामनगर में समीक्षा बैठक आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी नलजल योजना, ग्राम में पेयजल व्यवस्था, कर वसूली एवं अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।

 

 

समीक्षा बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुये पिछले वित्तीय वर्षों के अपूर्ण आवासों एवं नवीन आवासों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नवीन आवासों के प्राप्त लक्ष्य का पंजीयन समय-सीमा में करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिराठी एवं गउखेडी में निर्माणाधीन स्वच्छता परिसरों का कार्य 15 दिनों में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेक्टर की सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों को कचरा संग्रहण का प्लान बनाने, कचरा शेड क्रियान्वित करने एवं सफाई कर्मियों को पीपीटी किट उपलब्ध कराने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने कचरा संग्रहण करने व उसके निपटान में ग्राम पचायत को सहयोग के लिए एनआरएलएम के ब्लॉक प्रबंधक को समूह चिन्हित करने के निर्देश दिये।

 

 

बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि जल निगम द्वारा नवीन नलजल योजना निर्माण कार्य के दौरान जो रोड़ क्षतिग्रस्त की गई हैं, उन्हे दुरूस्त करने के लिए जल निगम एवं जनपद के सामूहिक दल द्वारा 07 दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। इसके साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के माध्यम से अग्रिम ग्रीष्म काल को देखते हुए ग्राम पंचायतों के माध्यम से नवीन जल स्त्रोत लगाने के लिए प्रतिवेदन प्राप्त कर 07 दिनों में उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्य जैसे- सुदूर सड़क निर्माण कार्य, सीसी रोड निर्माण कार्य आदि निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करते हुये 07 दिवस में 100 कार्यों के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में संचालित गौशालाओं में उपलब्ध चारागाहों के निरीक्षण करने व ग्राम पंचायत तोरनिया की गौशाला के चारागाह के अतिक्रमण का निराकरण करने के निर्देश दिये। बैठक में जनपद सीईओ श्रीमती शिवानी मिश्रा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button