
रोकने के बावजूद नदी पार करने की जिद ने डूबाया, अब खोज जारी…
आष्टा(एमपी), 04 सितंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
आज गुरुवार को पार्वती नदी रनायल बोरखेड़ा घाट पर शंकर सपेरा, उम्र लगभग 50 वर्ष, निवासी सेवखेड़ी रनायल एवं सुरेश सपेरा पिता अमर सिंह सपेरा, उम्र 22 वर्ष, निवासी सेवखेड़ी रनायल नदी पार कर ग्राम बोरखेड़ा की ओर जा रहे थे।
इस दौरान शंकर सपेरा पैदल नदी पार कर रहा था, जबकि सुरेश सपेरा मोटरसाइकिल से नदी पार करने का प्रयास कर रहा था। उपस्थित ग्रामीणों एवं चौकीदार द्वारा दोनों को रोका गया, किंतु वे नहीं रुके। परिणामस्वरूप, शंकर सपेरा सुरक्षित नदी पार कर गया, परंतु सुरेश सपेरा मोटरसाइकिल सहित पार्वती नदी के तेज बहाव में बह गया। उसकी तलाश जारी है।
पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही थाना आष्टा पुलिस दल और राजस्व टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची एवं आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की गई। समाचार प्रसारित होने तक सुरेश का कोई अता-पता नहीं है।