
सीहोर : दो ओर कांवड़ यात्रियों की मौत, अब तक मरने वालों की संख्या 04
सीहोर, 06 अगस्त, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
06 अगस्त को कांवड़ यात्रा में शामिल होने कुबैश्वर धाम सीहोर पहुंचे दो ओर यात्रियों की मौत हो गई है।
आज दिनांक 06 अगस्त 2025 को सीहोर में कांवड़ यात्रा में शामिल हुए दो श्रद्धालुओं का अलग-अलग समय में अलग-अलग स्थानों पर अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें तत्काल एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जिला चिकित्सालय में डॉक्टर द्वारा दोनों व्यक्तियों को मृत घोषित किया गया है। मृतकों में गुजरात के पंचावल निवासी 50 वर्षीय चतुरभाई पिता भूराभाई तथा हरियाणा के रोहतक निवासी 65 वर्षीय ईश्वर सिंह यादव पिता मवासीराम शामिल है। चतुरभाई का 06 अगस्त को लगभग दोपहर 12 बजे अस्पताल के पीछे स्थित आनंद होटल के पास अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया था तथा ईश्वर सिंह यादव का भी 06 अगस्त को ही लगभग शाम 04 बजे कुबेरेश्वर धाम में अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया था, जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया था।
बता दें कि कल दो महिला श्रद्धालु की मौत हो गई थी। कावंड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने माकूल इंतजामात किये हैं लेकिन अपेक्षा से अधिक लोगों का जमावड़ा दिक्कत का विषय बनता जा रहा है। कान फोड़ू डीजे को लेकर आम नागरिकों में असंतोष देखा जा रहा है।