लाखो रुपए की लागत से पानी की टंकी का निर्माण फिर भी पीने के पानी को परेशान ग्रामीण।
कालापीपल में भीषण पानी की समस्या।
2 किलो मीटर दूर से लाना पड़ता है पीने का पानी
राजेश माँझी, एमपी मीडिया पॉइंट
ग्राम पंचायत काला पीपल जो इछावर जनपद पंचायत में आती है ग्रामीणों का कहना है की गांव में लाखो रुपए की लागत से पानी की टंकी का निर्माण किया गया।लेकिन लाखो रुपए पानी में चले गए और ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी हुई है।ग्रामीणों का कहना है की गांव में हैंडपंप लगे है।लेकिन जल स्तर कम होने पर उनमें पानी नीचे चला गया है जिसमे रॉड की आवश्यकता है।ग्रामीण कमलेश मालवीय ने पीएचई में शिकायत की गई। पीएचई के कर्मचारी हैंडपंप को सुधारने आए तो बोले की इसमें पानी बिलकुल नहीं है।जबकि कमलेश मालवीय ने उनके सामने हैंडपंप चला के बताया तो उसमे से पानी निकला।ग्रामीणों का कहना है की पीएचई के कर्मचारियों की भी इसमें लापरवाही है। जिनके कारण ग्रामीणों को 2 किलो मीटर दूर से जूनापानी गांव के कुएं से पानी लाना पड़ रहा है।ग्रामीण अपनी सुविधा के हिसाब से पैदल,साइकिल, दो पहिया वाहन से पानी लाने को मजबूर है।कूप्पे टांग कर लाने को मजबूर है एवं पानी भरने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ता है तब जाकर नंबर लगता है।
सरकार पीने के पानी के लिए कई योजना चला रही है।नलजल योजना के अन्तर्गत घर घर नल,घर घर जल के नारे के साथ काम कर रही है।लेकिन अभी तक इस गांव में इस योजना का लाभ नहीं मिला।और पशुओं को भी पीने के पानी के लिए 2 किलोमीटर दूर जाकर पानी मिल रहा है।पशु भी पानी के लिए तरस रहे है।
ग्राम में पीने के पानी की समस्या है 2 किलो मीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। हमने पीएचई को अवगत कराया पीएचई की टीम ने आकर हैंडपंप को ठीक करने की कोशिश की।जल्द पानी की समस्या को दूर किया जाएगा।
जमील खान
पंचायत सचिव काला पीपल