सीहोर जिला
सीहोर : निशुल्क शासकीय शव वाहन सुविधा के लिए नागरिक कर सकते हैं स्वास्थ्य विभाग के नंबरों पर संपर्क
सुविधा के लिए संपर्क नम्बर..

सीहोर : निशुल्क शासकीय शव वाहन सुविधा के लिए नागरिक कर सकते हैं स्वास्थ्य विभाग के नंबरों पर संपर्क
सीहोर, 07 सितंबर, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
शासन द्वारा सीहोर जिले के स्वास्थ्य विभाग को निशुल्क शव वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। सीएमएचओ डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि जिले के नागरिक आवश्यकता होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए नंबरों 0755 2440502, 6269907250, 6269906944 पर कॉल करके निशुल्क वाहन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य शासकीय अस्पतालों में रोगी/दुर्घटना पीड़ितों की इलाज के दौरान मृत्यु (इंस्टीट्यूशनल डेथ ओनली) होने पर मृतक को सम्मान पूर्वक अपने परिजनों को सुपुर्द कर निशुल्क उनके निवास स्थल तक पहुंचाना है।