सीहोर

सीहोर : अपने परिवार और पार्टी की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गौरव (सनी )महाजन।

राजनिति

अपने परिवार और पार्टी की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गौरव (सनी )महाजन ।

एमपी मीडिया पॉइंट के लिए सीहोर से जयंत शाह की रपट..

काफी लंबे समय से देखने में आ रहा है कि राजधानी से लगे हुए जिले सीहोर के जिला मुख्यालय की सीहोर विधानसभा में जब कभी भी जनता से जुड़े हुए सरोकारों की बात आती है, या जन समस्याओं पर मुखर आवाज उठाने की जब बात आती है तो देखने में आया है कि राजनीतिक दल एवं नेता‌ मजबूती से जनता के साथ खड़े नहीं हो पाए।
और जनता की आवाज नक्करखाने में तूती की तरह दबकर रह जाती है।
रस्म अदायिगी की तरह तत्कालीन समय में विपक्षी पार्टियां या नेताओं द्वारा बयान बाजी की जाती है। परंतु समस्या का समाधान नहीं हो पता।
ना ही कोई आंदोलन अंजाम तक पहुंच पाता है।
फिर चाहे अतिक्रमण अभियान के नाम पर बसे बसाए आशियाने उजाड़ने का मामला हो।
या प्रतिवर्ष गर्मियों में पेयजल समस्या के विकराल रूप ले लेने का मामला हो।
या विद्युत विभाग द्वारा बे -हिसाब बिल जनता पर थोपने का मामला हो।
या हमेशा की तरह ही जिला अस्पताल में
अव्यवस्था एवं भराशाही का मामला हो ।
सीहोर की जनता पक्ष और विपक्ष में
राजनीति कर रहे अपने नेताओं की ओर आशा भरी नजरों से देखती है।
परंतु अधिकांशत: मामलों मे जनता को निराशा ही हाथ लगती रही है।

  • रोशनी की झलक
    ———————
    इस तरह की परिस्थितियों मे जब जिला मुख्यालय पर अस्पताल की अव्यवस्थाओं को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरव (सन्नी) महाजन ने प्रदेश में भाजपा की सरकार होते हुये दमदारी के साथ मुखरता से आवाज बुलंद की है।
    यह उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि की याद ताजा करती है ‌।
    जिस तरह से इमरजेंसी के दौरान स्वर्गीय दीवानचंद महाजन द्वारा किया गया संघर्ष हो ‌।
    या विद्युत विभाग द्वारा जनता को मनचाहे बिल थमाने का मामला हो
    उस समय स्वर्गीय सुदर्शन महाजन द्वारा सड़क पर और अदालत में एक साथ संघर्ष करके विद्युत विभाग को झुकने के लिए मजबूर कर दिया था। उसी तरह वर्तमान समय में
    अस्पताल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ एवं अग्निकांड में कृषकों की फसल जल जाने पर मुआवजे की मांग को भाजपा नेता गौरव (सनी) महाजन ने जिस तरह से दमदारी के साथ उठाया है वह काबिल-ए-तारीफ है।

Related Articles

Back to top button