पानी गिरते में बोलेरो कार में लगी आग
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
रेहटी – रेहटी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पान गुराडिया में आश्चर्यचकित कर देने वाला एक हादसा घटित हो गया बरसते पानी में यहां पर से निकल रही है बोलेरो कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार नील कछार के रहने वाले अजय सिंह राजपूत उर्फ भूरा भैया अपनी बोलेरो कर से ग्राम धनकोट से नीलकछार की ओर आ रहे थे तभी ग्राम पान गुराडिया के पास उनकी गाड़ी के बोनट के पास से दुआ निकलता हुआ दिखा वह जब तक गाड़ी रोकने तब तक गाड़ी में लगते उठने लगी वह अचानक गाड़ी में से कूद कर भागे और अपनी जान बचाई। गाड़ी रोड को छोड़ते हुए खेत में घुस गई और देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई।