
भोपाल : सुभाष नगर से एम्स तक 7 किलोमीटर लम्बे ऑरेंज लाइन मेट्रो का शुभारंभ, इंदौर में अंडरग्राउण्ड मेट्रो के लिए केन्द्र सरकार ने दी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने माना प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार
शहरी विकास के लिए 5800 करोड़ लागत के 262 विकास कार्यों को लोकार्पण एवं भूमि-पूजन
भोपाल महानगरीय क्षेत्र (मेट्रोपोलिटन एरिया) का हुआ मैप लांच
भोपाल महानगरीय क्षेत्र (मेट्रोपोलिटन एरिया) के मैप में शामिल है सीहोर जिले का क्षेत्र
7 किलोमीटर लंबे ट्रेक पर सुभाष नगर से एम्स तक ऑरेंज लाइन मेट्रो का शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में कार्यक्रम को किया संबोधित
भोपाल, 20 दिसंबर, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भोपाल में मेट्रो ट्रेन का संचालन प्रारंभ होने से आज नया इतिहास बन रहा है। भोपाल को महत्वपूर्ण सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आधुनिक और सुरक्षित परिवहन की सौगात दी है। मध्यप्रदेश को पहले इंदौर में यह सौगात मिल चुकी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इंदौर में अंडरग्राउंड मेट्रो की सहमति भी आज केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदान की है। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी और केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल अभिनंदन के पात्र हैं। इस अवसर पर कुल 5800 करोड़ के 262 विकास कार्यों का सिंगल क्लिक से शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में भोपाल मेट्रो शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में प्रदेश के प्रथम भोपाल महानगरीय क्षेत्र (मेट्रोपोलिटन एरिया) का मैप (मानचित्र) भी लांच किया गया। भोपाल महानगरीय क्षेत्र में भोपाल जिले सहित सीहोर जिले का क्षेत्र शामिल रहेगा।
भोपाल महानगरीय क्षेत्र
कार्यक्रम में प्रदेश के प्रथम भोपाल महानगरीय क्षेत्र (मेट्रोपोलिटन एरिया) का मैप (मानचित्र) भी लांच किया गया। भोपाल महानगरीय क्षेत्र में भोपाल जिले सहित राजधानी के पड़ोसी 5 जिलों रायसेन, विदिशा, राजगढ़, सीहोर और नर्मदापुरम का क्षेत्र शामिल रहेगा। इसमें कुल 12 नगरीय क्षेत्र और 30 तहसीलें शामिल रहेंगी। इस क्षेत्र में लगभग 2524 ग्राम, कुल 12,099 वर्ग किलोमीटर के साथ सम्मिलित होंगे। उल्लेखनीय है कि इसके लिए महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के गठन की पहल की गई है। मंडीदीप सहित गोंविदपुरा औद्योगिक क्षेत्र, भोपाल आई.टी. पार्क, सीहोर जिले का आष्टा एग्रो प्रोसेसिंग और नर्मदापुरम जिले का मोहासा इंडस्ट्रियल एरिया भी महानगर क्षेत्र में शामिल रहेगा। लगभग 10 लाख नए रोजगार उत्पन्न होंगे। मेट्रो के विस्तार और बेहतर सड़क और रेल सम्पर्क से राज्य और देश के अन्य शहरों तक सुगम पहुंच होगी। पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। भोपाल महानगरीय क्षेत्र का विकास योजनाबद्ध, समन्वित और भविष्य के अनुरूप हो सकेगा। यह परियोजना राज्य को भारत के अग्रणी आर्थिक विकास क्षेत्रों में शामिल करने में सहयोगी होगी। अधोसंरचना को सशक्त कर महानगर क्षेत्र के कस्बों, नगरों के परस्पर सम्पर्क में वृद्धि होगी और आर्थिक प्रगति एवं समग्र विकास की दृष्टि से मेट्रोपोलिटन एरिया का लाभ नागरिकों को मिलेगा। सम्पूर्ण आर्थिक विकास को नई दिशा प्राप्त होगी।



