Blog

थाना भैरूंदा पुलिस ने सरकारी अस्पताल में डॉक्टरो से अभद्रता करने, धमकी देने एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

क्राइम

थाना भैरूंदा पुलिस ने सरकारी अस्पताल में डॉक्टरो से अभद्रता करने, धमकी देने एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट 

घटनाक्रम – दिनांक 03/06/2024 को आवेदकगण डॉक्टर राहुल, डॉ.राजशेखर व डॉ.सौरभ ने जरिए आवेदन थाना पर सूचना दिया कि विनोद धावरे उसकी पत्नी के ईलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसकी पत्नी का उचित ईलाज किया गया। विनोद धावरे द्वारा अपनी पत्नि के ईलाज के संबंध मे डाक्टर सौरभ व मौके पर उपस्थित डाक्टर राहुल दांगी व राजशेखर को धमकी दिया तथा हमला करने की कोशिश कर शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न किया। आरोपी विनोद धावरे पिता माखनलाल धावरे निवासी सुभाष कालोनी सीहोर नाके के पास भैरुंदा के विरुद्ध अपराध धारा 353 भादवि का पाया जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

की गयी कार्यवाही – अपराध पंजीयन के पश्चात घटना की गंभीरता को देखते हुऐ सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भैरूंदा निरीक्षक घनश्याम दाँगी द्वारा अपराध क्रमांक 283/24 धारा – 353 भादवि में आरोपी की तलाश हेतु गठित टीम ने आरोपी की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया व तकनीकी सहायता प्राप्त किया जिसके परिणामस्वरूप आरोपी दिनांक 12/06/2024 को मुखविर की सूचना पर दुर्गा चौक से विनोद धावरे पिता माखनलाल धावरे उम्र 45 साल निवासी सुभाष कालोनी भैरुंदा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भैरूंदा पेश किया गया।

*सराहनीय भूमिका* – प्रआर.27 राजेन्द्र चंद्रवंशी, आर.849 जितेन्द्र मीणा व सै.407 कमलेश का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button