Blog

एमपी के इछावर तहसील अंतर्गत अमलाहा टोल प्लाज़ा पर तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले मुख्य 7 आरोपियों को आष्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

क्राइम रिपोर्ट

एमपी के इछावर तहसील अंतर्गत अमलाहा टोल प्लाज़ा पर तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले मुख्य 7 आरोपियों को आष्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आष्टा/इछावर : 25 जून 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत के निर्देशन में एवं एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी आष्टा निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में चौकी अमलाहा थाना आष्टा की पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त करते हुए इछावर तहसील के अमलाहा टोल प्लाज़ा पर तोड़फोड़ व मारपीट करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

घटना का संक्षिप्त विवरणः

दिनांक 23 जून 2025 को फरियादी अभिषेक कुमार द्वारा थाना आष्टा पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि वह टोल बूथ पर ड्यूटी कर रहा था, उसी दौरान करीब शाम 5:00 बजे एक दूध से लोड पिकअप वाहन (MP 37 L 1607) के चालक द्वारा बिना टोल शुल्क चुकाए जबरन वाहन निकालने की कोशिश की गई। विरोध करने पर चालक ने कहासुनी के बाद अपने अन्य 20–22 साथियों को बुलाकर लोहे की रॉड और फावड़े से टोल बूथ, सीसीटीवी कैमरे, हाईवे पेट्रोलिंग वाहन, ऑफिस गेट सहित अन्य संपत्तियों में भारी तोड़फोड़ की तथा कर्मचारियों से मारपीट की।

थाना आष्टा में तत्काल इस संबंध में अपराध क्रमांक 310/25, धारा 191(2), 191(3), 190, 333, 324(4), 296, 351(3) बीएनएस के अंतर्गत 10 ज्ञात और 10 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया।

पुलिस की कार्यवाहीः

आष्टा थाना टीम द्वारा सूक्ष्म विवेचना करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस ने 10 नामजद आरोपियों में से 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर, घटना में प्रयुक्त तीन वाहन भी जप्त किए हैं। घटना में अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है और उनकी भी शीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी। गिरफ्तार आरोपियों न्यायालय पेश किया जा रहा है।

जप्तशुदा माल:

1. लोडिंग पिकअप वाहन – MP 37 L 1607
2. महिंद्रा जायलो कार – MP 04 VA 6628
3. महिंद्रा स्कॉर्पियो – MP 42 C 0890

गिरफ्तार आरोपियों के नाम-

1. जयपाल मेवाड़ा पिता स्व. रमेशचन्द्र मेवाड़ा (28) निवासी ग्राम मुण्डला, थाना आष्टा
2. विशाल उर्फ वीरसिंह मेवाड़ा पिता खुमानसिंह मेवाड़ा (27) निवासी लसूडिया सुखा, थाना पार्वती
3. संजय कुशवाह पिता नंदलाल कुशवाह (23) निवासी वार्ड 16, चंदन नगर, ओडी आष्टा
4. अमन राठौर पिता राजेन्द्र राठौर (24) निवासी वार्ड 15, इन्दिरा कॉलोनी, आष्टा
5. रोहित परमार पिता इंदरसिंह परमार (24) निवासी ग्राम हकीमाबाद, थाना पार्वती
6. गब्बर राजपूत पिता दुलेसिंह राजपूत (31) निवासी चुपाडिया, थाना पार्वती
7. राहुल ठाकुर पिता देवकरण ठाकुर (34) निवासी ग्राम दोनिया, थाना आष्टा

उल्लेखनीय भूमिका:

निरीक्षक गिरीश दुबे (थाना प्रभारी आष्टा)
उप निरीक्षक चिन्मय मिश्रा (चौकी प्रभारी अमलाहा)
उप निरीक्षक अविनाश भोपले, सउनि प्रेमसिंह ठाकुर
प्र.आरक्षक दयाराम, देवराज, मुकेश शर्मा,आरक्षक संजय चंद्रवंशी, हरिभजन, शुभम मेवाड़ा

Related Articles

Back to top button