Blog

कलेक्टर प्रवीण सिंह की अपील- वर्षा के दौरान नदी, तालाब व डेम के आसपास पिकनिक मानने न जाएं

चेतावनी

*मानसून अलर्ट : अगले तीन घंटों में सीहोर जिले में अत्यधिक वर्षा की संभावना* 

 *रपटा, पुल, पुलिया पर पानी होने पर रास्ता पार नहीं करने की कलेक्टर ने की अपील* 

सीहोर: मूसलाधार बारिश का दौर जारी।

कलेक्टर प्रवीण सिंह की अपील- वर्षा के दौरान नदी, तालाब व डेम के आसपास पिकनिक मानने न जाएं

सीहोर, 21 जुलाई 2024

एमपी मीडिया पॉइंट

मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ घंटो में सीहोर जिले में अत्यधिक वर्षा एवं बिजली गिरने की संभावना बताई गई है ।

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने नागरिकों से अपील की है, कि नदी, नाले, पुल, पुलिया, रपटा पर जलभराव की स्थिति में वहां से गुजरने वाले रास्तों को बाढ़ एवं पानी होने की स्थिति में पार नहीं करें तथा सुरक्षित स्थानों में रहें। इसके साथ ही वर्षा के दौरान बड़ी संख्या में नागरिक नदी, तालाब व डेम के आसपास पिकनिक मनाने जाते हैं । कई बार थोडी सी लापरवाही से बड़ी घटनाएं घटित हो जाती हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी नागरिकों से खतरनाक और गहरे पानी वाली जगहों पर नहीं जाने की अपील की है। कलेक्टर सिंह ने सभी अविभवकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को नदी, तालाब, पोखर में नहाने अथवा पिकनिक के लिए जाने से मना करें।

बतादें कि रातभर से अबतक जारी भारी बारिश के कारण कई नदी-नाले उफान पर हैं और दर्जनों ग्रामों का सड़क संपर्क तहसील एवं जिला मुख्यालय से टूटा हुआ है ।

इसके साथ ही कलेक्टर सिंह ने सभी एसडीएम, तहसीलदार और नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिले के सभी तालाबों, डेम, नदी, नालों और जल भराव वाले क्षेत्रों पर लगातार निगरानी रखें और स्थानीय लोगों से सम्पर्क में रहें। कलेक्टर सिंह ने वर्षा, जल भराव और अतिवृष्टि की स्थिति में लोगों को ऐसी जगहों से हटाने और वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही गहरे पानी वाली जगहों पर लोगों को जाने से रोकने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button