…..और जनसुनवाई के दौरान एक महिला और उसके पति के बीच हो गई तमाचे मारामारी
पति का आरोप सुन बिफर गई महिला..

…..और जनसुनवाई के दौरान एक महिला और उसके पति के बीच हो गई हाथापाई
सीहोर, 23 दिसंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
आज मंगलवार को जनसुनवाई अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर जिले भर के दूर दराज से 60 आवेदक पहुंचे, कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में मौजूद विभागीय अधिकारियों ने जमीन-ज्यादाद,सरकारी योजनाओं,बीपीएल कार्ड,आपसी विवाद,मुआवजा आदि से संबधित समस्याओं को सुना और कुछ का निराकरण भी कर दिया।
लेकिन इसी कार्यक्रम के दौरान सीहोर जनसुनवाई में आई एक महिला और उसके पति के बीच जमकर हाथापाई भी हुई जो तमाशा बन गई। जानकारी अनुसार महिला का आरोप रहा कि उसके पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली है मेरे दो बच्चे हैं। पति अब मुझे ओर दोनों बच्चों को छोड़कर अब दूसरी महिला के साथ रहने लगा है।
बता दें कि जनसुनावाई में पति और पत्नी दोनों ही अपने-अपने परिजन के साथ आये थे, इसी बीच अधिकारी के समक्ष पति ने बच्चों को किसी दूसरे के बच्चे बताया, पति के दूसरे व्यक्ति के बच्चे बताने से बिफरी पत्नी और उसके परिजन में कलेक्टर कार्यालय में ही पति एवं उसके परिजनों से बहस करने लगे वाद-विवाद कब हाथापाई में बदल गया मालूम ही नहीं चला और दोनों परिजन एक दूसरे से भिड़ गए, कलेक्टर कार्यालय में मौजूद सुरक्षा कर्मी एवं अन्य कर्मचारियों ने बमुश्किल दोनों पक्षों को अलग- अलग कराया।



