Blog

बुधनी : अपहरण के सभी 06 आरोपी गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त कार, स्कूटी, चाकू एवं नकली पिस्टल भी जप्त

क्राइम

अपहरण के सभी 06 आरोपी गिरफ्तार,

घटना में प्रयुक्त कार, स्कूटी, चाकू एवं नकली पिस्टल भी जप्त

बुधनी, 08 मई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

26 अप्रैल 2025 को फरियादी अजीत मीना पिता संटूलाल मीना निवासी वार्ड नं. 12 गुरूआबाबा कालोनी बुधनी द्वारा अपने लड़के राजेश मीना उम्र 35 साल घर से बिना बताये कही चले जाने एवं घर नही लौटने के संबंध में रिपोर्ट करने पर थाना बुधनी में गुम इंसान क्रमांक 40/25 का पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया ।
जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं परिजन की सहायता से दिनांक 27 अप्रैल 2025 को गुमशुदा राजेश मीना उम्र 35 साल को गैरतगंज जिला रायसेन से दस्तयाबी उपरांत गुमशुदा राजेश मीना पिता अजीत मीना उम्र 35 साल निवासी गुरूआबाबा कालोनी बुदनी के कथन के आधार पर (दिनांक 26/04/2025 को आरोपीगण यश चौकसे , शुभम मीना , भोला , गुड्डू , राहुल निवासी बनखेड़ी थाना उदयपुरा जिला रायसेन द्वारा राजेश मीना पिता अजीत सिंह मीना उम्र 33 वर्ष निवासी गुरूआबाबा कालोनी बुदनी को अपहरण कर ले गये थे जिस पर से पुलिस द्वारा तलाश करने पर दिनांक 27.04.25 को पुलिस के दबाव में गैरतगंज जिला रायसेन में छोड़कर भाग गए थे ) पर दिनांक 27.04.25 को अप.क्र. 146/25 धारा 140(3), 127(2),296,351(3),3(5) बीएऩएस का पंजीबद्ध किया गया ।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत के निर्देशन एवं एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में आरोपियों की गिरप्तारी करने के लिए उप पुलिस अधीक्षक चैनसिंह रघुवंशी थाना प्रभारी बुधनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई ।
टीम द्वारा दिनांक 27 अप्रैल 2025 को आरोपी राहुल एवं घटना षड़यंत्र में शामिल वीरेन्द्र मीना निवासी कटारा हिल्स भोपाल को कटारा पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया ।

प्रकरण के शेष मुख्य आरोपियान शुभम मीना , भोला मीना , गुड्डू मीना निवासी बनखेड़ी थाना उदयपुरा जिला रायसेन, य़श चौकसे निवासी भोपाल को गिरफ्तार कर आरोपियो से घटना में प्रय़ुक्त फिगो फोर्ड कार क्रमांक MP 04 CH 7141 , एक नकली पिस्टल , एक चाकू, एक स्कूटी बरामद कर आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

गिरफ्तार आरोपी – 1.शुभम मीना पिता नारायण मीना उम्र 23 साल ,
2.भोला उर्फ दीपक उर्फ चैन सिंह पिता रमेश मीना उम्र 25 साल ,
3.गुड्डू उर्फ माधव मीना उम्र 30 साल निवासीगण बनखेडी थाना उदयपुर जिला रायसेन
4. राहुल जाटव पिता रमेश जाटव उम्र 20 साल निवासी ग्राम सिवरामपुर पडरिया थाना गजंबासौदा विदिशा हाल EWS19 फ्लैट नबंर 403 गौरीशंकर परिसर कटारा हिल्स भोपाल

5.विरेन्द्र मीना पिता माधव सिंह मीना उम्र 29 साल निवासी ग्राम चौपन मङईया थाना बाङी जिला रायसेन

6.यश चौकसे पिता कैलाश चौकसे

टीमः- 1. चैनसिंह रघुवंशी उप पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी बुधनी
2. सउनि बोहरन सिंह थाना बुदनी 3. आऱ. सोनू चौहान
4. आऱ. हर्षित मालवीय
5. आऱ. कपूर की सराहनीय भूमिका रही।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button