Blog

थाना अहमदपुर पुलिस को मिली सफलता

क्राइम

*दिनांक* 23.03.2024

सीहोर,एमपी मीडिया पॉइंट 

*थाना अहमदपुर पुलिस को मिली सफलता*
*हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार*
*घटना में प्रयुक्त तलवार आरोपी से जप्त कर माननीय न्यायालय सीहोर पेश किया*

*घटना का विवरण* – दिनांक 29/02/2024 को फरियादी तोरन सिह लोधी निवासी ग्राम बरखेङा हसन ने रिपोर्ट किया की मेरे बङे भाई बद्रीप्रसाद ने कहाँ की गाव का मनमोहन लोधी गाली गलोच कर है तो मैं उसे समझाने गया तभी भाई बद्री प्रसाद भी आ गये । मनमोहन लोधी ने घर में से तलवार निकाल कर मेरे भाई पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया जिस पर थाना अहमदपुर में अपराध क्रमांक 46 / 2024 धारा 307, 294 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर थाना प्रभारी अविनाश भोपले के नेतृत्व में ठीम गठित की गयी । प्रकरण के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से घटना ने प्रयुक्त तलवार जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई।

थाना प्रभारी अविनाश भोपले ने आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्रित कर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। आरोपी घटना दिनांक से ही फरार था जिसे पकड़ने के हर संभव प्रयास किए जा रहे थे। आरोपी की तलाश में लगातार तकनीक सहायता एवम मुखबिर तंत्र सक्रिय कर जानकारी एकत्रित की जा रही थी। जिस पर आज थाना अहमदपुर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई । आरोपी मनमोहन लोधी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तलवार को जप्त कर आऱोपी को माननीय न्यायालय सीहोर पेश किया ।

*उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदानः-* थाना प्रभारी अहमदपुर उप निरीक्षक अविनाश भोपले , सउनि सुरेन्द्र सिह , सउनि पर्वत सिह मीणा, आरक्षक 247 वीरेन्द्र सिह परमार , आरक्षक 81 राजाबाबू सैनिक 184 कुमेर सिह की सराहनीय भूमिका रही है ।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button