सीहोर: विधानसभा निर्वाचन की मतगणना सफलतापूर्वक संपन्न मतगणना के उपरांत विजेता प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए
विधानसभा चुनाव 2023
विधानसभा निर्वाचन की मतगणना सफलतापूर्वक संपन्न
मतगणना के उपरांत विजेता प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए
सीहोर,03 दिसंबर 2023
एमपी मीडिया पॉइंट
विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले की चारों विधानसभा में हुए मतदान की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। मतगणना के उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा जिले की चारों विधानसभा के विजेता प्रत्याशियों की घोषणा की गई।
विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान जिले की बुधनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री शिवराज सिंह चौहान, आष्टा से भाजपा प्रत्याशी श्री गोपाल सिंह इंजीनियर, इछावर से भाजपा प्रत्याशी करण सिंह वर्मा तथा सीहोर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री सुदेश राय निर्वाचित हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह तथा रिटर्निंग अधिकारियों ने विजेता प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए। बुधनी विधानसभा से विजेता प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान का निर्वाचन प्रमाण पत्र श्रीमती साधना सिंह और श्री कार्तिकेय चौहान ने प्राप्त किया। इसी प्रकार आष्टा विधानसभा से प्रत्याशी गोपाल सिंह इंजीनियर, इछावर से करण सिंह वर्मा तथा सीहोर से शसुदेश राय ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार बुधनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान को 164951 मत प्राप्त हुए, जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा को 59977 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार आष्टा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोपाल सिंह इंजीनियर को 118750 मत, जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी कमल सिंह चौहान को 110847 मत, इछावर से भाजपा प्रत्याशी करण सिंह वर्मा को 103205 मत, जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेंद्र पटेल को 86859 मत तथा सीहोर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सुदेश राय को 105997 तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी शशांक रमेश सक्सेना को 68146 मत प्राप्त हुए। इस अवसर पर श्री गुरूप्रसाद शर्मा, रघुनाथ सिंह भाटी, जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।