सीहोर जिले का सुविख्यात “शहीद भगत सिंह महाविद्यालय इछावर” में प्रवेश प्रक्रिया जारी..
फार्म जमा करने की अंतिम तिथि- 30 मई 2025

सीहोर जिले का सुविख्यात “शहीद भगत सिंह महाविद्यालय इछावर” में प्रवेश प्रक्रिया जारी,
प्रवेश प्रारंभ प्रवेश प्रांरभ प्रवेश प्रारंभ…
इछावर, 23 मई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
तहसील मुख्यालय इछावर स्थित शहीद भगत सिंह महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। सर्व सुविधायुक्त इस महाविद्यालय में दाखिला लेने के लिए कार्यालयीन समय के दौरान संपर्क किया जा सकता है। अथवा मोबाइल नम्बर- 9229707160 पर भी सम्पूर्ण जानकारी हांसिल की जा सकती है।
जानकारी अनुसार B.A, B.Sc.,B.Com, M.A.(हिन्दी/समाजशास्त्र), M.Sc बॉटनी “प्रथम वर्ष” में प्रथम चरण के प्रवेश(“रजिस्ट्रेशन”) , दिनांक 15 मई 2025 से प्रारंभ हो गये हैं,जिसकी अंतिम तिथि 30 मई 2025 है…
कालेज प्रमुख हेमंत राठौर ने बताया कि प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन महाविद्यालय की तरफ से नि:शुल्क रहेगा..
खास बात यह कि, सबसे कम फीस में स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री पूर्ण कराने के लिये यह कालेज कृत संकल्पित है। महाविद्यालय का सभी संकायों में परीक्षा परिणाम हमेशा सराहनीय रहा है, यही वज़ह है कि सीहोर जिले में यह महाविद्यालय अपना विशिष्ट स्थान बरकरार रखे हुए है।
यहां स्कालरशिप बेस एडमिशन की विशेष सुविधा उपलब्ध है।
शहीद भगत सिंह महाविद्यालय इछावर जिला सीहोर (म.प्र.)
पता- काका पेट्रोल पंप के पास इछावर
(मो.नं.-9229707160)