Blog

भैरुंदा में 52 वीर के 08 जुआरी धराए, आरोपियों से ₹15,700/ नगद व 05 मोटरसायकिल सहित कुल 2,65,700/ का मशरूका किया जप्त

क्राइम रिपोर्ट

भैरुंदा में 52 वीर के 08 जुआरी धराए,
आरोपियों से ₹15,700/ नगद व 05 मोटरसायकिल सहित कुल 2,65,700/ का मशरूका किया जप्त

भैरुंदा(राकेश कटारे), 13 अगस्त 2025.                        एमपी मीडिया पॉइंट

मामला कल 12 अगस्त 2025 का है जब पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सीहोर रोड स्थित ग्रीन गार्डन के सामने काम्पलेक्स के अंदर गैरेज में कुछ लोग ताश पत्तो से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।

जिला पुलिस प्रशासन द्वारा जुआ, सट्टा सहित अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया हैं। इन्ही निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनिता रावत व एसडीओपी रोशन जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूँदा द्वारा टीम गठित की गई एवं सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर दबिश दी गई।

जहां मौके पर 08 व्यक्ति ताश के पत्तो से हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए मिले।

जुआ खेलते पाए गये व्यक्तियों में 01. ऋषभ पिता मोहलाल बैरागी उम्र 36 साल निवासी अतरालिया , 02. विनोद राठौर पिता कैलाश राठौर उम्र 40 साल निवासी बजरंग कुटी भैरुंदा, 03. रामविलाश पिता जगदीश पवांर उम्र 37 वर्ष निवासी बोरखेडा, 04. शाहरुख पिता सईद खां उम्र 30 साल निवासी तलाई मोहल्ला भैरुंदा, 05. कुमेर सिंह पिता शंकरलाल पवांर उम्र 37 साल निवासी रुजनखेडी , 06. लक्ष्मण पिता कैलाश यदुवंशी उम्र 34 साल निवासी तलाई मोहल्ला भैरुंदा , 07.आरिफ पिता सत्तार खां उम्र 38 साल निवासी भैरुंदा 08. सलमान खां पिता रज्जाक खां उम्र 32 साल निवासी सीहोर नाका भैरुंदा के नाम है।

उक्त आरोपियों के कब्जे फड़ एवं पास से 15,700/- रुपये नगद एवं ताश के 52 पत्ते एवं पांच मोटर साईकिल जप्त की गई। एवं आरोपीगणो के विरूद्द जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया। इस पूरी कार्रवाई में थाना भैरुंदा के
सउनि रामकृष्ण गौर, प्र.आर. दिनेश जाट, प्र.आर. राममनोहर यादव सहित समूचे स्टाफ की भूमिका उल्लेखनीय रही।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button