Blog

75 वर्ष के बुजुर्ग ने किया मतदान। मतदाताओ में दिखा उत्साह।

लोकसभा चुनाव

75 वर्ष के बुजुर्ग ने किया मतदान। मतदाताओ में दिखा उत्साह।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान जोरों पर।

 

एमपी मीडिया पॉइंट इछावर के लिए राजेश माँझी की रिपोर्ट

 

लोकसभा विदिशा संसदीय क्षेत्र की इछावर विधानसभा में मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ इकट्ठी हो गई थी जहां बुजुर्ग मतदाता एवं बुजुर्ग माता एवं कई विकलांग मतदाता भाइयों ने एवं युवाओं ने जबरदस्त मतदान करने में दिखाया उत्साह कई मतदान केदो में हुआ 95% मतदान तो कई केंद्र में हुआ 90% तो कहीं हुआ 85% मतदान अब सभी प्रत्याशियों की किस्मत मतदान मशीन में कैद हो गई है इसी प्रकार ग्राम फागिया में 87 प्रतिशत ब्रिजिशनगर में 80 प्रतिशत नादान में 80 प्रतिशत बोरदीकला में 74 प्रतिशत गुराड़ी में 83 प्रतिशत अलीपुर में 81 प्रतिशत मतदान इसी प्रकार ज्यादातर केदो पर जबरदस्त हुआ मतदान!

 

भीषण गर्मी तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस में किया लोगो ने मतदान।लोकसभा चुनाव का यह 7 मई को तीसरा चरण है।सभी जगह मतदान केन्द्रों पर बड़े ही उत्साह के साथ लोगो ने मतदान किया।बुजुर्ग, महिलाओ, युवाओं द्वारा बड़े ही हर्ष के साथ किया मतदान।
सेमली जदीद में 1085 मतदाताओं ने किया मतदान।सेमली जदीद में 77.77 प्रतिशत रहा मतदान।
18 विदिशा,रायसेन संसदीय क्षेत्र के 245,पोलिंग बूथ पर बड़े ही उत्साह के साथ मतदान किया जा रहा है।75 वर्ष के गोविंद सिंह वर्मा ने भी किया मतदान। उन्होने कहा की मतदान करना बहुत ही जरुर है।सभी से निवेदन है की मतदान जरुर करे। वही सेमली जदीद के बीएलओ रामस्वरूप प्रजापति ने कहा की वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए हमने मतदाता जागरूकता अभियान 1 मई से 6 मई तक गांव में रैली के माध्यम से निकाला है। उन्होने बताया की हाई स्कूल सेमली जदीद के प्रभारी प्राचार्य बहादुर सिंह ठाकुर,पंचायत सचिव देवेंद्र ठाकुर,सहायक सचिव राधेश्याम नागर,श्यामा शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका,चौकीदार मौजूद रहे। हमे विश्वास है की मतदान प्रतिशत जरुर बढ़ेगा। सेमली जदीद पोलिग पर बुजुर्ग,नवयुवक, महिलाओ ने किया मतदान।

 

Related Articles

Back to top button