आयोजन

आज रविवार को सीहोर के आसमान पर ड्रैगन, थ्रीडी और लाइटिंग पतंगों के साथ लाइव बैंड और गरबा की मचेगी धूम

पहली बार होगा मकर संक्राति के अवसर पर इस प्रकार का आयोजन..

रविवार को सीहोर के आसमान पर ड्रैगन, थ्रीडी और लाइटिंग पतंगों के साथ लाइव बैंड और गरबा की मचेगी धूम

सीहोर, 10 जनवरी 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

शहर के इतिहास में पहली बार महानगर की तर्ज पर रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब और रेडक्रास सोसाइटी के संयुक्त प्रयासों से शहर के चर्च ग्राउंड के समाने स्थित होटल डी मानक बाग पर एक दिवसीय काइट कार्निवल का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में डैगन, थ्रीडी और लाइटिंग पतंगों के साथ लाइव बैंड और गरबा की धूम मचेगी। उक्त महोत्सव का आयोजन रविवार चार बजे किया जाएगा।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाला यह एक दिवसीय काईट कार्निवलÓ शहर के इतिहास में पहली बार पतंगबाजी का अनुभव लेकर आ रहा है। यह आयोजन न केवल मनोरंजन का साधन बनेगा, बल्कि शहर की सांस्कृतिक पहचान में एक स्वर्णिम अध्याय भी जोड़ेगा, जहाँ लाइव डीजे की गूँज के साथ उत्सव का उत्साह चरम पर होगा। गार्डन पर करीब 60 से अधिक स्टाल लगाए गए है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आन लाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा थी, इसमें करीब 700 से अधिक पंजीयन कराए गए है।

परम्पराओं के मध्य एक पारिवारिक महोत्सव है।

यह महोत्सव बच्चों को खुले आसमान के नीचे पारंपरिक भारतीय खेलों से जोड़ने का एक प्रयास है। माहौल को उत्सवमय बनाने के लिए केवल पतंगबाजी ही नहीं, बल्कि लाइव बैंड की प्रस्तुति, गरबा की पारंपरिक धुनें और ढोल-नगाड़ों की थाप भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
रविवार को मकर संक्रांति के अवसर पर होटल डी मानक बाग में काइट कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित होगा। आयोजन में परिवार सहित आने वालों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी
Back to top button