सीहोरस्पोर्ट्स

खेल से केवल शारीरिक विकास नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और टीम भावना भी होती है विकसित- सांसद आलोक शर्मा

सीहोर : सांसद खेल महोत्सव-2025

खेल से केवल शारीरिक विकास नहीं, बल्कि अनुशासन, समर्पण और टीम भावना भी होती है विकसित- सांसद श्री शर्मा

हाइलाइट्स

सांसद आलोक शर्मा सीहोर में सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिता में हुए शामिल

खेलों में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

आवासीय खेलकूद परिसर में खिलाड़ियों का उत्साह रहा उल्लेखनीय

सीहोर, 13 दिसंबर, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

सीहोर के आवासीय खेल परिसर में सांसद खेल महोत्सव के तहत मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर कार्यक्रम भोपाल सांसद आलोक शर्मा शामिल हुए और रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में युवाओं के साथ रस्सी खीचकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उन्हें खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया।

इस अवसर पर सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव केवल खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं है, बल्कि यह युवाओं में छिपी प्रतिभा को पहचानने, निखारने और उन्हें सकारात्मक दिशा देने का एक सशक्त माध्यम है। ग्रामीण अंचलों से निकलकर आए प्रतिभाशाली खिलाड़ी आज अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं और यही युवा भविष्य में जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।
उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं है, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, समर्पण, टीम भावना और संघर्ष की सीख भी देता है। मैदान पर जीत और हार दोनों समान रूप से महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि असली सफलता आत्मविश्वास और खेल भावना को बनाए रखने में है। सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन ग्रामीण खेल संस्कृति को सशक्त बनाते हैं और युवाओं को अपने सपनों को साकार करने का अवसर प्रदान करते हैं। ऐसे प्रयासों से हर युवा अपनी प्रतिभा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है और खेल के माध्यम से एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकता है। कार्यक्रम पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सीताराम यादव,जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर, आवासीय प्राचार्य आलोक शर्मा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और युवा खिलाड़ी उपस्थित थे।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button