भोपाल : बीबीएम के जानिब से दवाओं सहित मेडिकल टीम पंजाब के लिए रवाना
पंजाब के लिए भोपाल से मदद जारी...

- बीबीएम के जानिब से दवाओं सहित मेडिकल टीम पंजाब के रवाना
भोपाल, 15 सितंबर, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
पंजाब प्रांत में पिछले दिनों बाढ़ ने भीषण तबाही के मंजर पेश किए थे जिसे देख कर मुल्क के तमाम बाशिंदे हिल गए थे। आपदा-संकट से जूझते पंजाब को देश के कोने-कोने से मदद मिलना बदस्तूर जारी है।
ताजा़ ख़बर के मुताबि़क टीम बीबीएम भोपाल की तरफ से पंजाब में बाड़ग्रस्त इलाकों में उपचार के लिए डॉक्टरों और मेडीकल की टीम को रवाना किया गया है।
टीम का कहना है कि ये मदद नहीं बल्कि जिम्मेदारी है। पंजाब में आई भीषण बाढ़ को देखते हुए हिंदुस्तान के कोने कोने से राशन सामग्री और बहुत सी जरूरत का सामान पहुंच रहा है तो ऐसे में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से समाजिक संस्था टीम बीबीएम यानी “ब्रदर हुड बाय माइनोरिटी” की तरफ से से पंजाब के लिए मेडिसन और जरूरी दवाओं सहित डाक्टरों की टीम के साथ बीबीएम सदर जनाब शोएब हाशमी और टीम के बहुत से साथी पंजाब के लिए रवाना हुए हैं।
शोएब हाशमी का कहना है कि पंजाब में राशन तो काफ़ी तादात में पहुंच चुका है लेकिन पानी कम होने पर वहां रह रहे लोगों को उपचार की जरूरत होगी इसलिए टीम बीबीएम की तरफ से वहां पर मेडिकल कैंप लगाकर जिस किसी को भी मेडिसन या उपचार की जरूरत होगी वहां पर डॉक्टरों की टीम काम करेगी।