Blog

मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में जबरदस्त बारिश के आसार, सीहोर जिले में अपेक्षाकृत पिछले वर्ष से 72 एमएम बारिश कम

मध्यप्रदेश में तेज बारिश के आसार

मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में जबरदस्त बारिश के आसार, सीहोर जिले में अपेक्षाकृत पिछले वर्ष से 72 एमएम बारिश कम

हाइलाइट्स

प्रदेश में बारिश का फीसदी कोटा पूरा,

इंदौर सहित पांच नगर सूखे की चपेट में,

नगरीय क्षेत्र से अधिक बारिश ग्रामीण क्षेत्रों में,

विंध्य में बारिश का दौर लगातार जारी,

मौसम विभाग के अनुसार सितंबर माह रह सकता है सबसे ज्यादा गीला

भोपाल, 03 सितंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

प्रदेश में सीजन की बारिश का कोटा पूरा, लेकिन इंदौर रहा सूखा

जबकि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के इंदौर, रीवा, शहडोल, संभागों में कई जगहों पर तेज बारिश हुई है। वहीं भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, सागर के कई इलाकों में भी जमकर पानी बरसा है।

बता दें कि अब तक प्रदेशमें मानसूनी सीजन में बारिश का कोटा लगभग पूरा हो चुका है। लेकिन इंदौर में 24.5 इंच बारिश दर्ज की गई है। अभी 37 इंच बारिश का आंकड़ा छूने के लिए 12.5 इंच बारिश की जरूरत है। ऐसे में इंदौर को कम बारिश वाले जिलों में शामिल किया गया है। यहां जानें एमपी में अब तक कहां कितनी बारिश..

सबसे ज्यादा बारिश वाले जिले 5 जिले

गुना – 53.3 इंच बारिश,मंडला – 52.8 इंच,अशोकनगर- 50.2 इंच,श्योपुर- 49.9 इंच एवं
शिवपुरी- 49.7 इंच बारिश

सबसे कम बारिश वाले 05 जिले

इंदौर- 40 फीसदी कम बारिश, धार- 22 फीसदी कम हुई बारिश, खंडवा में 21 फीसदी बारिश, शाजापुर – 34 फीसदी तक कम बारिश एवं उज्जैन- 30 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।

अगला एक पखवाड़ा  जमकर बरसेंगे बादल

मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि जुलाई अगस्त के मुकाबले सितंबर के इस महीने में ज्यादा और तेज बारिश की संभावना है। उनका कहना है कि ज्यादा और तेज बारिश की वजह बंगाल की खाड़ी में बारिश के लिए जिम्मेदार कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है।

चंद घंटों में ये एक्टिव हो रहा है। इसकी वजह से इंदौर संभाग और उसके आसपास के जिलों में 4 सितंबर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा। अगले 15 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना है।

राजधानी भोपाल से सटे सीहोर जिले में पिछले 24 घंटे में 20.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।
जानकारी अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में प्रात: 08 बजे तक 20.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई।

वर्षामापी केंद्र सीहोर में 10.2, मिलीमीटर, श्यामपुर में 8.5, आष्टा में 0.0, जावर में 66.0, इछावर में 0.0, भैरूंदा में 9.0, बुधनी में 50.6, रेहटी में 22.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
मंगलवार दोपहर बाद सीहोर जिले के कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने के समाचार हैं। बुधवार 03 सितंबर को मौसम खुला नहीं है और बारिश फिलहाल थमी हुई है।

बताते चलें कि सीहोर जिले में 01 जून से 03 सितम्बर को प्रात: 8 बजे तक 880.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 952.3 मिलीमीटर थी। यानि 72 एमएम बारिश कम चल रही है।

जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 01 जून से 03 सितम्‍बर 2025 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 818.8, मिलीमीटर, श्यामपुर में 773.4, आष्टा में 669.0, जावर में 634.6, इछावर में 832.3, भैरूंदा में 922 बुधनी में 1259.1तथा रेहटी में 11326 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button