
सीहोर : पुराना कच्चा मकान भर-भराकर गिरा, कोई जनहानि नहीं
सीहोर, 31 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
जिला मुख्यालय पर कच्चा मकान भर-भराकर ताश के पत्तों के महल के माफिक जमीदोज़ हो गया। श्री मिश्रा के इस महान के आसपास भी कच्चे मकान मानक चंद रुठिया के बने हुए है और सभी काफी पुराने हैं।
बताया जा रहा है कि मकान मालिक की ओर से मकानों को बेचे जाने के प्रयास जारी थे। मकानों से सटी नालियों को खोदा जा रहा था। खोदने के पीछे कारण क्या रहा यह अभी अज्ञात है।
मौके पर नगरपालिका द्वारा मलवा हटाए जाने की शुरुआत की जा चुकी है। किसी भी प्रकार की जनहानि के समाचार नहीं हैं।